Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन 'प्रीति योग' समेत बन रहे हैं ये 3 शुभ संयोग
धार्मिक मत है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार की बाधा दूर हो जाती है। मां की भक्ति करने वाले साधकों को अनंत फल की प्राप्ति होती है। साथ ही विषम परिस्थिति में भी मन विचलित नहीं होता है। ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्र के दूसरे दिन प्रीति योग का निर्माण हो रहा है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 09 Apr 2024 03:13 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2024 Day 2: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-उपासना एवं साधना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। कई साधक निर्जला उपवास रखते हैं। वहीं, कई साधक फलाहार व्रत रखते हैं। मां ब्रह्मचारिणी एक हाथ में कमंडल तो दूजे हाथ में माला धारण कर रखी हैं। शास्त्रों में मां की महिमा निम्न श्लोक से की गई है।
दधाना करपद्माभ्यामक्षमाला कमण्डलु । देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ।।
धार्मिक मत है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार की बाधा दूर हो जाती है। मां की भक्ति करने वाले साधकों को अनंत फल की प्राप्ति होती है। साथ ही विषम परिस्थिति में भी मन विचलित नहीं होता है। ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्र के दूसरे दिन प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में मां की पूजा करने से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। आइए, योग के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्र की द्वितीया तिथि की शुरुआत 09 अप्रैल को शाम 08 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और 10 अप्रैल को शाम 05 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र नवरात्र की द्वितीया तिथि 10 अप्रैल को शाम 05 बजकर 32 मिनट तक है। इस दौरान जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की द्वितीय शक्ति मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-उपासना कर सकते हैं।