Move to Jagran APP

Chaitra Navratri 2024: नवरात्र में पाना चाहते हैं पूजा-पाठ का पूर्ण फल, तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

नवरात्र की पवित्र अवधि में आदिशक्ति के नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। माना जाता है कि नवरात्र के दौरान देवी के नौ रूपों की पूजा करने और व्रत करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही नवरात्र में कुछ ऐसे कार्यों भी बताए गए हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए वरना आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 05 Apr 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
Chaitra Navratri 2024 नवरात्र में जरूर रखें इन बातों का ध्यान।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri Ke Niyam: हिंदू धर्म में नवरात्र का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। नवरात्र के समय को देवी की कृपा प्राप्ति के लिए उत्तम माना जाता है। इस बार 09 अप्रैल, मंगलवार के दिन से चैत्र होने जा रही है। ऐसे में यदि आप नवरात्र के दौरान ये गलतियां करते हैं, तो इससे आपको देवी मां की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन-से कार्य हैं, जिन्हें नवरात्र के दौरान करने से बचना चाहिए।

भूलकर भी न करें ये काम

नवरात्र की पवित्र अवधि में भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना पाप के समान माना जाता है, जिससे जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। नवरात्र की अवधि में बाल, नाखून आदि भी नहीं काटने चाहिए। इसके साथ ही देवी मां पूजा के दौरान काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए, वरना माता दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

नवरात्र के दौरान साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यह भी माना जाता है कि जो भी व्यक्ति नवरात्र का व्रत रखता है, उसे बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए, अन्यथा ऐसा करने से आपका व्रत भंग हो सकता है। कई मान्यताओं के अनुसार, नवरात्र के दौरान नए कपड़े की खरीदारी करना भी शुभ नहीं माना जाता।

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2024: इन लोगों को नहीं रखना चाहिए नवरात्र का उपवास, व्रत रखने से पहले जान लें इसके नियम

इन बातों का रखें ध्यान

  • नवरात्रि के समय हमेशा सात्विक भोजन ही करें।
  • नवरात्र की पूजा में लाल, पीला और सफेद वस्त्र धारण करना शुभ होता है।
  • नवरात्र में नियमित रूप से मंदिर की सफाई गंगाजल से करें।
  • नवरात्र में देवियों को प्रतिदिन लाल रंग की चुनरी, लाल फूल और लाल चूड़ी अर्पण करें।
  • 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाकर उसके सामने दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'