Laxmi Vaibhav Vrat पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, पैसे की तंगी होगी दूर
सनातन धर्म में शुक्रवार के दिन शुक्र देव की भी उपासना की जाती है। इसके साथ ही धन के देवता कुबेर जी की भी पूजा की जाती है। कुंडली में शुक्र मजबूत रहने पर जातक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन लक्ष्मी मां (Maa Laxmi Puja Vidhi) की पूजा करने से मनचाही मुराद पूरी होती है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 14 Nov 2024 06:37 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रिय है। इस दिन लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए लक्ष्मी वैभव व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। साथ ही धन संबंधी परेशानी भी दूर हो जाती है। अतः साधक श्रद्धा भाव से लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं। शास्त्रों में निहित है कि मां लक्ष्मी स्वभाव से बेहद चंचल हैं। एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं ठहरती हैं। इसके लिए मां लक्ष्मी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए। अगर आप धन संबंधी परेशानी से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन प्रातः काल स्नान-ध्यान कर श्वेत वस्त्र धारण करें। इसके बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के समय इन मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन इस आसान विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
राशि अनुसार मंत्र जप
1. मेष राशि के जातक लक्ष्मी वैभव व्रत पर पूजा के समय 'ऊँ वरलक्ष्म्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।2. वृषभ राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु 'ऊँ रमायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
3. मिथुन राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ऊँ वसुप्रदायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
4. कर्क राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा-दृष्टि पाने के लिए 'ऊँ करुणायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।5. सिंह राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ विद्यायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।6. कन्या राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ॐ महामायायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।7. तुला राशि के जातक लक्ष्मी वैभव व्रत के दिन 'ॐ महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
8. वृश्चिक राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ऊँ पद्मायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।9. धनु राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ऊँ सुधायै नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।10. मकर राशि के जातक मनोवांछित फल पाने के लिए 'ऊँ लक्ष्म्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।11. कुंभ राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ऊँ वसुधायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
12. मीन राशि के जातक लक्ष्मी वैभव व्रत के दिन 'ऊँ कमलायै नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।यह भी पढ़ें: नवंबर महीने में इतने दिन बजेंगी शहनाइयां, नोट करें सही डेट एवं लग्न मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।