Shiv Ji Ki Aarti: सोमवार को पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप और आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति
Shiv Ji Ki Aarti ज्योतिष अविवाहित जातकों को शीघ्र शादी हेतु सोमवार का व्रत रखने की सलाह देते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। इसके अलावा सामान्य साधकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी अपने जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 08 Jan 2024 08:00 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shiv Ji Ki Aarti: सनातन धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही सोमवार का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सोमवार का व्रत करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। ज्योतिष अविवाहित जातकों को शीघ्र शादी हेतु सोमवार का व्रत रखने की सलाह देते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। इसके अलावा, सामान्य साधकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी अपने जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें। वहीं, पूजा के अंत में ये आरती जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें: Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन कर लें इनमें से कोई 1 उपाय, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
शिव आवाहन मंत्र
ॐ मृत्युंजय परेशान जगदाभयनाशन ।तव ध्यानेन देवेश मृत्युप्राप्नोति जीवती ।।
वन्दे ईशान देवाय नमस्तस्मै पिनाकिने ।नमस्तस्मै भगवते कैलासाचल वासिने ।आदिमध्यांत रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।
त्र्यंबकाय नमस्तुभ्यं पंचस्याय नमोनमः ।नमोब्रह्मेन्द्र रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।नमो दोर्दण्डचापाय मम मृत्युम् विनाशय ।।देवं मृत्युविनाशनं भयहरं साम्राज्य मुक्ति प्रदम् ।नमोर्धेन्दु स्वरूपाय नमो दिग्वसनाय च ।नमो भक्तार्ति हन्त्रे च मम मृत्युं विनाशय ।।अज्ञानान्धकनाशनं शुभकरं विध्यासु सौख्य प्रदम् ।नाना भूतगणान्वितं दिवि पदैः देवैः सदा सेवितम् ।।
सर्व सर्वपति महेश्वर हरं मृत्युंजय भावये ।।