Move to Jagran APP

Chawal Ke Upay: एक मुट्ठी चावल बदल सकते हैं व्यक्ति का भाग्य, जानें कौन से उपाय करने से नहीं होगी पैसों की तंगी

Chawal Ke Upay ज्योतिष में चावल से भी जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। साबुत चावल यान अक्षत के बिना पूजा-पाठ पूरा नहीं होता। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर तरह के कष्टों से छुटकारा दिलाने के साथ धन लाभ के लिए चावल के ये चमत्कारी उपाय कर सकते हैं।

By Shivani SinghEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 09:12 AM (IST)
Hero Image
Chawal Ke Upay: तरक्की के लिए चावल से करें ये उपाय
नई दिल्ली, Chawal Ke Upay: आजकल के भागदौड़ भरे समय में हर किसी चाहत होती हैं कि वह धनवान हो। इसके साथ ही घर में सुख-शांति बन रहें। कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद उसका फल नहीं मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ होना बेहद जरूरी है। क्योंकि भाग्य से ज्यादा कोई भी व्यक्ति नहीं पा सकता है। लेकिन ग्रह दोष, वास्तु दोष या फिर किसी अन्य दोष के कारण व्यक्ति का भाग्य में रूठ जाता है। ऐसे में चाहे, तो चावल संबंधित ये उपाय अपना सकते हैं। भगवान के पूजन के समय चावल यानी अक्षत का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में चावल संबंधी कुछ उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सुख-समृद्धि के साथ धन धान्य से समृद्ध हो सकता है।

चावल से ये उपाय करना होगा शुभ

पैसों की तंगी दूर करने के लिए

पैसों तंगी से परेशान हैं तो सोमवार के दिन आधा किलो साबुत चावल लें और शिव जी के मंदिर में जाकर शिवलिंग में एक-एक मुट्ठी चढ़ाएं और बचे हुए चावल को जरूरतमंद को दें। इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

नौकरी-बिजनेस में तरक्की के लिए

अगर नई नौकरी की तलाश है या फिर पदोन्नति चाहिए तो मीठे चावल बनाकर कौवौं को खिला दें। ऐसा करने से व्यक्ति को लाभ मिलेगा।

पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए

पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाएं और रोटी के साथ इसे कौवों को खिला दें। ऐसा करने से पितर प्रसन्न होंगे। इसके साथ ही घर में सुख-शांति और सौभाग्य क प्राप्ति होती है।

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूर्णिया या फिर किसी शुभ मुहूर्त में लाल रंग के कपड़े में हल्दी से रंगे 21 साबुत चावल रखकर बांध लें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखकर विधिवत पूजा कतरें। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। फिर इन चावल को अपने पर्स में रख लें या फिर चाहे तो तिजोरी या अलमारी में रख दें। ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाएगा।

चंद्रमा मजबूत करने के लिए

अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर हैं, तो एक मुट्ठी चावल लेकर दान कर दें। ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'