Move to Jagran APP

Chhath Puja 2024 Kharna Wishes: इन भक्तिमय संदेशों के द्वारा अपनों को भेजें खरना पूजा की शुभकामनाएं

पंचांग के अनुसार आज यानी 06 नवंबर को देशभर में उत्साह के साथ खरना पूजा का उत्सव मनाया जा रहा है। इस महापर्व में छठी मैया और सूर्य देव की पूजा होती है। इस खास पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं तो आप भी इन शुभकामनाएं संदेशों के जरिए मित्रों और परिवार के सदस्यों को बधाई (Kharna Puja Wishes in Hindi) भेजें।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:45 AM (IST)
Hero Image
Chhath Puja 2024 Wishes: खरना पूजा के शुभकामना संदेश
धर्म, डेस्क, नई दिल्ली। Chhath Puja Traditions: हर साल कार्तिक माह में छठ पूजा के त्योहार को मनाया जाता है। इस पर्व के दूसरे दिन खरना पूजा होती है। इस दिन महिलाएं नए मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाती हैं। इसके बाद उसे भोग के रूप में छठी मैया को अर्पित किया जाता है। इस खास अवसर लोग प्रियजनों को खरना पूजा की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप भी इस लेख में दिए गए बधाई संदेशों (Chhath Puja 2024 Quotes) के द्वारा महापर्व की शुभकामनाएं (Kharna Puja Wishes In Hindi) भेजें।  

खरना पूजा  की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhath Puja 2024 Kharna Wishes)

छठ का पर्व आया अपने साथ

खुशियां ही खुशियां लाया

सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने

फिर से एक बार छठ पर्व आया

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार

खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


जो है जगत का पालनहार,

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

न कभी रुके, न कभी देर करे,

ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,

आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा।

छठ पूजा की शुभकामनाएं


छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार।

खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें:  Chhath Puja 2024 Nahay Khay: नहाय-खाय के दिन इन कार्यों को करने से बचें, जानें क्या करें और क्या न करें?

सच्चे दिल से जो करता है सूर्य की आराधना,

उसके जीवन में हमेशा सुख ही सुख बसता है।

छठी मैया करें सबकी रक्षा,

हर मनोकामना को कर दें पूरा।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


छठ पूजा शायरी (Chhath Puja Shayari)

छठ पूजा आए बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन

पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।

खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


सूरज की पूजा, जल की धार,

छठ का त्यौहार लाए खुशियों की बहार।

छठ मईया का आशीर्वाद मिले बार-बार,

हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार।

खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


कदुआ के भात से व्रत की होती है शुरुआत,

खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,

नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,

आपकी सारी इच्छाएं सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी यही है हमारी कामना,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं  


छठ का पर्व सबके लिए रहे खास

आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,

हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,

परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव,

और छठी मइया का आशीर्वाद

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


आपके जीवन में यह छठ पूजा भाग्य और सफलता लाए,

सूर्य देव की कृपा से ये दिन बेहद शुभ हो।

खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 यह भी पढ़ें:  Chhath Puja 2024 Bhog: छठ पूजा में छठी मैया को लगाएं इन चीजों का भोग, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि