Chhath Vrat 2023: इन चीजों के बिना अधूरी है छठ पूजा, नोट करें सामग्री लिस्ट
Chhath Vrat 2023 छठ पूजा की तैयारी पहले से करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इस पूजा के दौरान कुछ ऐसी चीजों की आवश्यकता होती है जिनके बिना पूजा अधूरी मानी गई है। ऐसे में छठ पूजा के लिए विशिष्ट सामग्री की एक लिस्ट (Chhath Puja 2023 Samagri List) जितना जल्दी हो सके तैयार कर लें जो इस प्रकार है -
By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Fri, 17 Nov 2023 03:41 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chhath Vrat 2023: चार दिवसीय छठ महापर्व बड़ी धूमधाम के साथ भारत में मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह पर्व शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। छठ पूजा के दिन सूर्य देव और छठ माता की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ व्रत करने से परिवार सुखी और समृद्ध रहता है। इस साल छठ महापर्व 17 नवंबर यानी आज से शुरू हुआ है।
छठ पूजा के लिए विशिष्ट सामग्री की एक सूची बेहद जरूरी है, जितना जल्दी हो सके आपको इन आवश्यक चीजों को खरीद लेना चाहिए। वहीं जो लोग पहली बार इस खास व्रत को रख रहे हैं, वे उपासक यहां से पूजा सामग्री की लिस्ट देख सकते हैं, जो इस प्रकार है -
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2023: इस खास चालीसा का छठ पर्व पर करें पाठ, मिलेगा भगवान सूर्य का आशीर्वाद
पूजा सामग्री लिस्ट
पूजा के दौरान व्रत करने वाले साधक के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों को पहनने के लिए नए कपड़े।व्रत के लिए तीन दिन पहले ही साड़ी या धोती खरीद लें।छठ पूजा में प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां शामिल करें।सूर्य को जल देने के लिए पीतल का पात्र।अर्घ्य के लिए दूध और गंगाजल रखने के लिए एक सेट गिलास, लोटा और थाली।
पानी वाला नारियल।पत्तों सहित 5 गन्ने के डंठल।चावलएक दर्जन दीपक।अगरबत्ती, कुमकुम, रोशनी।पारंपरिक नारंगी सिन्दूर।लकड़ी की चौकीकेले के पत्ते।केला, सेब, सिंघाड़ा, हल्दी, मूली और अदरक का पौधाशकरकंद और सुथनी।सुपारी।शहद।मिठाइयां।गुड़, गेहूं और चावल का आटा।गंगाजल और दूध।ठेकुआ।छठ पूजा का महत्व
छठ पूजा के दौरान सूर्य पूजन का खास महत्व है। प्रत्येक लोग सूर्य देव को देख सकते है, जो सभी प्राणियों के लिए जीवन का स्रोत भी है। इस दिन साधक भगवान सूर्य के अलावा छठी देवी की भी पूजा करते हैं।
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2023 : छठी मैया की आरती के साथ करें छठ व्रत का समापन, पूरी होगी हर मनोकामनाडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'