Choti Diwali 2023: इन मंत्रों के साथ छोटी दिवाली पर करें मां लक्ष्मी की आरती, घर में नहीं रहेगा दरिद्रता का वास
Choti Diwali 2023 हिंदू धर्म में छोटी दिवाली का त्योहार बेहद खास माना जाता है। दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो चुकी है जिसका समापन 15 नवंबर को भाई दूज के साथ होगा। इस शुभ दिन पर धन की देवी की पूजा का विधान है। ऐसे में हर किसी को इस खास दिन पर देवी लक्ष्मी की सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Sat, 11 Nov 2023 11:50 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Choti Diwali 2023: सनातन धर्म में छोटी दिवाली का पर्व बेहद खास माना गया है। इस दिन को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं, जिनका अपना एक महत्व है। ऐसा कहा जाता है इस शुभ दिन पर, जो साधक माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं उनके घर पर कभी दरिद्रता का वास नहीं रहता है। ऐसे में हर किसी को इस दिन धन की देवी की सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चना करनी चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए। अंत में पूजा का समापन मां लक्ष्मी की आरती से करना चाहिए।
लक्ष्मी मंत्रसौभाग्य प्राप्त के लिए
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहाॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
धन प्राप्ति के लिएऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।सुख - समृद्धि के लिएया रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥यह भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी पर इसलिए जरूरी माना जाता है अभ्यंग स्नान, जानिए विधि और शुभ मुहूर्त
॥माता लक्ष्मी की आरती॥महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥पद्मालये नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।सर्वभूत हितार्थाय,वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता ।तुमको निसदिन सेवत,हर विष्णु विधाता ॥उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।सूर्य चद्रंमा ध्यावत,नारद ऋषि गाता ॥॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥दुर्गा रुप निरंजनि,सुख-संपत्ति दाता ।जो कोई तुमको ध्याता,ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥तुम ही पाताल निवासनी,तुम ही शुभदाता ।कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,भव निधि की त्राता ॥॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्गुण आता ।सब सभंव हो जाता,मन नहीं घबराता ॥॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥तुम बिन यज्ञ ना होता,वस्त्र न कोई पाता ।खान पान का वैभव,सब तुमसे आता ॥॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥यह भी पढ़ें : Choti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर अपने प्रियजनों को ऐसे भेजें शुभ संदेश, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'