Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर इतने दीपक जलाना होता है शुभ, जानिए इनकी सही दिशा
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली (Choti Diwali 2024) मनाई जाती है जिसे नरक चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन पर काली माता हनुमान जी और यमराज जी की भी पूजा का विधान है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाना शुभ होता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Narak Chaturdashi 2024 दीपावली हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार है। भगवान श्रीराम अपना 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद अयोध्या वापस लौटने की खुशी में मनाया जाता है। दीपावली से एक दिन पहले पहले छोटी दिवाली मनाने का चलन है। इस दिन भी दीप जलाए जाते हैं।
छोटी दिवाली शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर 30 को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर होने जा रहा है। इस दिन शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाले हैं -
- काली चौदस मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 31 अक्टूबर रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक
- हनुमान पूजा मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 31 अक्टूबर 12 बजकर 31 मिनट तक
कितने जलाएं दीपक
छोटी दिवाली पर घर में पांच दीपक जलाना शुभ माना जाता है। जिसमें से पहला दीया किसी ऊंचे स्थान, दूसरा घर की रसोई में, तीसरा दीपक पीपल के पेड़ के नीचे, चौथा दीपक पानी रखने के स्थान के पास और पांचवा दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए। इसके अलावा आप 7,14 या फिर 21 दीपक भी इस दिन जला सकते हैं। साथ ही इस दिन प्रदोष काल में यम देव यानी यमराज के नाम से भी एक चौमुखी दीपक जरूर जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी पर आखिर क्यों जलाते हैं यम का दीया? जानें इसकी तिथि और समय