December 2023 Shubh Muhurat: दिसंबर में इस दिन कर सकेंगे विवाह और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य, पढ़िए सूची
December 2023 Shubh Muhurat कुछ ही दिनों में दिसंबर माह की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। ऐसे में पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं दिसंबर महीने के शुभ मुहूर्त के दिन।
By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Tue, 28 Nov 2023 02:05 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। December 2023 Shubh Muhurat: हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है, क्योंकि ऐसा माना गया है कि शुभ मुहूर्त में किए गए मांगलिक कार्य बिना किसा बाधा के पूरे होते हैं। साथ ही साधक को देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं विवाह, नामकरण और गृह प्रवेश आदि जैसे कार्यों के लिए दिसंबर माह के शुभ मुहूर्त की सूची।
दिसंबर 2023 में शुभ मुहूर्त सूची
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog)
ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है। ऐसे में दिसंबर मास में 01, 06, 09, 11, 15, 16, 19, 21, 22, 25 और 28 दिसंबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।
अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog)
मान्यताओं के अनुसार अमृत सिद्धि योग किए गए मांगलिक कार्यों से जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में 25 और 28 दिसंबर को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
वाहन की खरीदारी के लिए 01, 07, 08, 10, 17, 18, 21, 24, 27 और 29 दिसंबर का दिन उपयुक्त रहेगा। वहीं 02, 03, 12, 13, 21, 26, 27 और 31 दिसंबर के दिन प्रॉपर्टी या घर इत्यादि को खरीदना शुभ रहेगा।
विवाह आदि का शुभ मुहूर्त
विवाह मुहूर्त - दिसंबर के माह में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 06, 07, 09 और 15 दिसंबर का दिन शुभ रहेगा।गृह प्रवेश - 08, 15 और 21 दिसंबर का दिन शुभ रहेगा।नामकरण हेतु मुहूर्त - 01, 07, 08, 10, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 28 और 29 दिसंबरअन्नप्राशन हेतु मुहूर्त - 01, 07, 15, 18, 21, 22, 28 और 29 दिसंबरकर्णवेध हेतु मुहूर्त - 01, 02, 07, 08, 09, 17, 21, 22, 28 और 29 दिसंबरविद्यारम्भ हेतु मुहूर्त - 01, 02, 07, 08, 09, 21, 22, 28 और 29 दिसंबर