Diwali 2024 Mantra: मां लक्ष्मी की पूजा के समय राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर
सनातन शास्त्रों में निहित है कि धन की देवी मां लक्ष्मी स्वभाव से बेहद चंचल हैं। एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं ठहरती हैं। इसके लिए ज्योतिष नियमित रूप से मां लक्ष्मी की उपासना एवं साधना करने की सलाह देते हैं। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Laxmi Puja Vidhi) की जाती है। वहीं दीवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Wed, 30 Oct 2024 09:39 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 31 अक्टूबर को दीवाली है। रोशनी का यह त्योहार कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। इस शुभ तिथि पर धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन कुबेर देव की भी उपासना की जाती है। धार्मिक मत है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। भगवान गणेश की कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। अगर आप भी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो दीवाली के दिन विधि विधान से लक्ष्मी गणेश जी की पूजा (Diwali 2024 Puja Mantra) करें। वहीं, पूजा के समय राशि अनुसार मंत्रों का जप करें।
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक दीवाली पर पूजा के समय 'ॐ महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- वृषभ राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु 'ॐ महाकाल्यै नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
- मिथुन राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ सरस्वत्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कर्क राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा-दृष्टि पाने के लिए 'ॐ शक्त्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- सिंह राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ त्रिपुरायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कन्या राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ॐ भगवत्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- तुला राशि के जातक दीवाली के दिन पूजा के समय 'ॐ उमायै नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु 'ॐ महामायायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- धनु राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ चण्डिकायै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- मकर राशि के जातक मनोवांछित फल पाने के लिए दीवाली के दिन 'ॐ शिवायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ कालरात्र्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- मीन राशि के जातक दीवाली के दिन पूजा के समय 'ॐ भद्रकाल्यै नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।