Diwali 2024: धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलेगा दीपोत्सव, जानिए इन पांच दिनों के शुभ मुहूर्त
दीपावली (Deepawali 2024) हिंदुओं से सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह पर्व केवल एक दिन नहीं चलता धनतेरस से ही इस पर्व की शुरुआत हो जाती है जो भाई दूज पर समाप्त होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि यह पांच दिवसीय पर्व कब से शुरू हो रहा है और इस दौरान शुभ मुहूर्त किस प्रकार रहने वाले हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल कार्तिक माह में आने वाली अमावस्या तिथि पर दिवाली (Diwali 2024 Date) मनाई जाती है। दिपावली से पहले और इसके बाद भी कई प्रमुख त्योहार जैसे धनतेरस, रूप चतुर्दशी, गोवर्धन और भाई दूज आदि मनाए जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस सभी का शुभ मुहूर्त।
धनतेरस पूजा (Dhanteras shubh muhurat)
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि पर भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस का पर्व मंगलवार, 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन पूजा का शुभ समय इस प्रकार रहने वाला है-
- धनतेरस पूजा मुहूर्त - शाम 06 बजकर 31 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक
- प्रदोष काल - शाम 05 बजकर 38 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक
- वृषभ काल - शाम 06 बजकर 31 मिनट से 09 बजकर 27 मिनट तक
काली चौदस
दीपावली से एक दिन पहले पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इसे नरक चतुर्दशी या रूप चौदस भी कहते हैं। इस दिन मां काली की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में काली चौदस बुधवार, 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जिस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है -
- काली चौदस मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 31 अक्टूबर रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक
दीपावली पूजन मुहूर्त (Diwali 2024 shubh muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली का पर्व शुक्रवार, 01 नवम्बर को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा।
- मां लक्ष्मी पूजा मुहूर्त - शाम 05 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 16 मिनट तक
- प्रदोष काल - शाम 05 बजकर 36 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक
- वृषभ काल - शाम 06 बजकर 19 मिनट से रात 08 बजकर 15 मिनट तक
- लक्ष्मी पूजा मुहूर्त स्थिर लग्न के बिना
गोवर्धन पूजा मुहूर्त
दीपावली के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा की जाती है। ऐसे में गोवर्धन पूजा शनिवार 02 अक्टूबर को की जाएगी। जिस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है -- गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 08 बजकर 46 मिनट तक
- गोवर्धन पूजा सायाह्न काल मुहूर्त - दोपहर 03 बजकर 23 मिनट से शाम 05 बजकर 35 मिनट तक
भाई दूज (यम द्वितीया) (Bhai Dooj shubh muhurat)
इस साल भाई बहन के स्नेह का प्रतीक भाई दूज रविवार, 03 नवम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं भाई दूज का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है -- भाई दूज अपराह्न समय - दोपहर 01 बजकर 10 से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक