Diwali 2024: लक्ष्मी पूजा में शामिल करना न भूलें ये चीजें, कोई इच्छा नहीं रहेगी अधूरी
दीवाली की शाम शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी संग गणेश भगवान की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी-गणेश की आराधना करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप इस खास मौके पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के दौरान क्या चीजें अर्पित कर विशेष कृपा के पात्र बन सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। दीपावली का पर्व कार्तिक अमावस्या पर मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के मुताबिक इस बार यह त्योहार आज यानी 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। न केवल भारत बल्कि अन्य कई देशों में भी दीवाली का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
जरूर शामिल करें ये भोग
कई स्थानों पर एक-दूसरे को खील-बताशे बांटकर भी दीवाली का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में आप दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान थाली में खील-बताशों को जरूर शामिल करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को केसर की खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, धन की देवी को खीर अति प्रिय है। ऐसे में दीवाली की पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा में खीर जरूर शामिल करें। भोग लगाने के बाद इस खीर को बांटें और स्वयं भी प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। ऐसा करने से साधक पर धन की देवी की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - Diwali 2024: दुर्लभ शिववास और प्रीति योग में मनाई जाएगी दीवाली, नोट करें पूजा का सही समय
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)