Budh Grah Upay: कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
Budh Grah Upay जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। तुलसी जी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अतः हर घर में तुलसी माता की पूजा की जाती है। अगर आप कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 29 Aug 2023 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Budh Grah Upay: सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही विशेष कार्यों में सिद्धि हेतु व्रत उपवास भी रखा जाता है। इस दिन ग्रहों के राजकुमार बुध देव की पूजा की जाती है। ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने पर शुभ कार्यों की सिद्धि में बाधा आती है। अगर आपकी कुंडली में भी बुध कमजोर है, तो बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
तुलसी का पौधा लगाएं
जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। तुलसी जी की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अतः हर घर में तुलसी माता की पूजा की जाती है। अगर आप कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं। अब नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
गौ माता की सेवा करें
भगवान श्रीकृष्ण को गौ अति प्रिय है। अतः गौ माता की सेवा करने से साधक पर लक्ष्मी नारायण की कृपा बरसती है। इस उपाय को करने से कुंडली में बुध भी मजबूत होता है। इसके लिए बुधवार के दिन गौ माता की सेवा करें। साथ ही गाय को हरा चारा खिलाएं। इस उपाय को करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है।दुर्गा चालीसा का पाठ करें
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो बुधवार के दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा-उपासना करें। साथ ही दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। इस उपाय को करने से भी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। आप बुधवार के दिन निकटतम मंदिर जाकर मां दुर्गा को श्रृंगार की वस्तुएं भेंट करें। इस उपाय को करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।
भगवान गणेश की पूजा करें
बुधवार के दिन देवों के देव महादेव के प्रिय पुत्र भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही उन्हें दूर्वा और मोदक भेंट करें। भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है। अतः मोदक भेंट करने से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है। साथ ही कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।डिसक्लेमर-'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '