Kark Sankranti 2024: कर्क संक्रांति पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, करियर और कारोबार को मिलेगा नया आयाम
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर जातक को जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। साथ ही करियर और कारोबार में भी अस्थिरता आ जाती है। ज्योतिष कुंडली में सूर्य मजबूत करने के लिए पिता की सेवा और सम्मान करने की सलाह देते हैं। इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 11 Jul 2024 07:00 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kark Sankranti 2024: आत्मा के कारक सूर्य देव 16 जुलाई को राशि परिवर्तन करेंगे। वर्तमान समय में सूर्य देव मिथुन राशि में विराजमान हैं और जल्द मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के कर्क राशि में गोचर करने से राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर गंगा स्नान किया जाता है। साथ ही सूर्य देव की पूजा-उपासना की जाती है। इसके बाद दान-पुण्य किया जाता है। सूर्य देव की उपासना करने से साधक को आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। अगर आप भी करियर में मन मुताबिक सफलता पाना चाहते हैं, तो कर्क संक्रांति तिथि पर विधि विधान से सूर्य देव की उपासना करें। वहीं, पूजा के पश्चात राशि अनुसार इन चीजों का दान करें।
राशि अनुसार दान
- मेष राशि के जातक कर्क संक्रांति पर तांबे के बर्तन का दान करें।
- वृषभ राशि के जातक सूर्य राशि परिवर्तन पर सफेद कपड़े का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक कर्क संक्रांति पर हरे रंग के वस्त्र और हरी सब्जियों का दान करें।
- कर्क राशि के जातक सूर्य देव की कृपा पाने के लिए चावल का दान करें।
- सिंह राशि के जातक कर्क संक्रांति तिथि पर गेहूं और गुड़ का दान करें।
- कन्या राशि के जातक सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए साबुत मूंग का दान करें।
- तुला राशि के जातक कर्क संक्रांति तिथि पर चावल और चीनी का दान करें।
- वृश्चिक राशि के जातक सूर्य देव की कृपा पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र का दान करें।
- धनु राशि के जातक कर्क संक्रांति तिथि पर पीले रंग के वस्त्र का दान करें।
- मकर राशि के जातक सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए काले तिल का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक कर्क संक्रांति तिथि पर नीले रंग के वस्त्र का दान करें।
- मीन राशि के जातक सूर्य राशि परिवर्तन पर मूंग की दाल और दूध का दान करें।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।