Move to Jagran APP

Jyotish Shastra: सूर्यास्त के बाद करें ये काम होगी धनवर्षा, मिटेगी तंगी

Jyotish Shastra ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्यास्त होने के बाद कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे और आप पर धन वर्षा होगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी। तो चलिए जानते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 29 Dec 2022 09:02 PM (IST)
Hero Image
भाग्य उन्नति के लिए सूर्यास्त के बाद करें ये काम
नई दिल्ली, Jyotish Shastra: हिंदू धर्म में ज्योतिष का बहुत महत्व है। जीवन में सफल होने के लिए लोग ज्योतिष शास्त्र की सहायता लेते हैं। ऐसे में हम आपको आज ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कंगाली मिटाने व धनवर्षा के लिए उपाय बताएंगे। सूर्यास्त के बाद कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से किस्मत के ताले खुल जाएंगे। ये काम करेंगे तो आप पर भी धनवर्षा हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद कौन से काम करने चाहिए जिनका हमें लाभ मिलेगा।

सूर्यास्त के दौरान रहें मौन

सूर्यास्त के दौरान मौन रहना शुभ माना गया है। मौन रहने से घर मे धन वर्षा होती है। कहते हैं कि सूर्यास्त के दौरान मौन रहना शुरू करें और जब तक सूर्यास्त न हो जाए तब तक मौन ही रहें। इससे धन आने का योग बनता है।

सूर्यास्त के वक्त सोना अशुभ

सूर्यास्त के समय सोना हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है। कहते हैं सोना ही नहीं बल्कि सूर्यास्त के समय बिस्तर पर लेटना भी अशुभ है। इससे धनहानि होती है। साथ ही घर में आर्थिक तंगी आती है व धनवर्षा के सभी मार्ग बंद हो सकते हैं।

सूर्यास्त के वक्त करें इष्ट देव की पूजा

सूर्यास्त के समय देवी-देवताओं की पूजा करें। बता दें कि सूर्यास्त के वक्त अपने पूर्वजों की पूजा करें और इष्ट देव की भी पूजा करें। इसे शुभ माना गया है। ऐसा करने से घर में धन वर्षा होती है और आर्थिक लाभ के रास्ते खुलते हैं।

सूर्यास्त के बाद भूल कर भी न करें ये काम

1. ज्योतिष के अनुसार सूर्यास्त हो जाने के बाद स्नान नहीं करना चाहिए। कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद नहाने से लक्ष्मी माता रुष्ट होती हैं।

2. सूर्यास्त के समय या बाद में तिलक न लगाएं। ज्योतिष में इसे अशुभ माना गया है और इसका असर जीवन पर पड़ता है।

3. बता दें कि सूर्यास्त के बाद कपड़े नहीं धोने चाहिए। इसके साथ ही बाल काटना भी वर्जित माना गया है।

डिस्क्लेमर

''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''

Picture Courtesy: Freepik