Durga Ashtami 2024 Wishes: दुर्गा अष्टमी पर अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, भेजें ये भक्तिमय संदेश
चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्र का आठवां दिन आज यानी 16 अप्रैल को है। साथ ही इस दिन दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग एक दूसरे को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं। आप इन संदेश के जरिए दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Durga Ashtami 2024 Wishes Quotes Messages in Hindi: चैत्र नवरात्र देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित है। इस दौरान भक्त व्रत रखते हैं और अलग-अलग दिन माता रानी के नौ रूपों की विशेष पूजा करते हैं। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्र के आठवां दिन आज यानी 16 अप्रैल को है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी और अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि मां महागौरी की पूजा करने से साधक को जीवन में सफलता प्राप्त होती है। इस खास अवसर पर लोग दुर्गा अष्टमी की एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेज कर पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Durga Ashtami 2024 Wishes: इन भक्तिमय संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं, मिलेगी मां दुर्गा की कृपा
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Durga Ashtami 2024 Wishes In Hindi)
1. मैने शरण जो मां की पाईमेरी चिंता मां ने मिटाईनाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली
मेरे घर में है हर दिन दिवालीदुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं2. आपका हर पल खुशियों के कदम चूमेइस नवरात्रि में हम सभी मिलकर झूमे,कभी न हो आपके दुखों से सामनायही है हमारी दुर्गा अष्टमी की शुभकामना
3. माता दुर्गा करती हैं सभी का उद्धार और बेड़ा पारहरती हैं सभी के दुख, दर्द और कष्टों कोकामना है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेदुर्गा अष्टमी हार्दिक शुभकामनाएं4. आंचल की छईया मां कर देमेरे सिर पर हाथ तू धर दे
दूर हटा ये गम की बदलीहो शेर पर सवारदर्शन दे दो मां एक बार।आपको दुर्गा अष्टमी हार्दिक शुभकामनाएं5. जगत पालनहार है मांमुक्ति का धाम है मां,हमारी भक्ति का आधार है मांसबकी रक्षा की अवतार है मां,दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6. सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस मां के चरण मेंहम हैं उस मां के चरणों की धूलआओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूलदुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।7. लक्ष्मी का हाथ होसरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास होऔर मां दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होदुर्गा अष्टमी हार्दिक शुभकामनाएं
8. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,खुशियां महके आपके घर-आंगन,दुर्गा अष्टमी हार्दिक शुभकामनाएंयह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: मंगलवार को पूजा के समय करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, कर्ज की समस्या से मिलेगी निजात