Move to Jagran APP

Dusserah 2023: विजयादशमी पर दूर होगी आर्थिक तंगी, करें ये चमत्कारी उपाय

Dusserah 2023 नकारात्मक शक्तियों का अंत होने की वजह से विजयादशमी के दिन कई सारे उपाय किए जाते हैं जिससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और दरिद्रता बाहर जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो यहां दिए गए उपायों को आप आजमा सकते हैं-

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Mon, 23 Oct 2023 09:58 AM (IST)
Hero Image
Financial crisis will go away on Vijayadashami
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Dusserah 2023: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को देशभर में विजयादशमी मनायी जाएगी। नवमी तिथि के समापन के बाद दशहरा का आरंभ होगा। सनातन धर्म में इस पर्व का बेहद महत्व है। पौराणिक कथाओं अनुसार, इस दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था। वहीं, मां भगवती ने महिषासुर नामक दैत्य का वध कर संसार में शांति का संचार किया था। यही वजह है कि इस पर्व को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है।

नकारात्मक शक्तियों का अंत होने की वजह से विजयादशमी के दिन कई सारे उपाय किए जाते हैं, जिससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और दरिद्रता बाहर जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए उपायों को आप आजमा सकते हैं-

यह भी पढ़ें : Maha Navami 2023: महानवमी पर इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की करें पूजा

विजयादशमी वाले दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आराधना करें। पूजन में एक श्री फल शामिल करें। इसके पश्चात उसे घर की तिजोरी या फिर व्यापार वाले स्थान पर रख दें। यह उपाय बेहद कारगर है, जिसका असर आपको कुछ ही दिन में दिख जाएगा।

मां दुर्गा को करें प्रसन्न

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विजयादशमी वाले दिन लाल रंग के कपड़े से मां दुर्गा के चरणों को साफ करें। इसके बाद उस पवित्र कपड़े को अपनी तिजोरी या फिर धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ध्यान रहे वस्त्र रखते समय कोई आसपास न हो।

रावण दहन की राख घर लाएं

यदि आप रावण दहन में शामिल होते हैं, तो वहां से दहन की चुटकी भर राख घर लेकर आएं। उस राख को अपनी तिजोरी या फिर जहां आप धन संचय करते हैं, वहां रख दें। ध्यान रहे इस उपाय को ब्रह्म मुहूर्त में करें।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'