Move to Jagran APP

Eid ul Fitr 2024 Mubarak: अपनों को इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेजें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

रमजान के बाद आने वाली ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है। इस्लाम धर्म में ईद का पर्व विशेष महत्व रखता है। मुख्य तौर पर शव्वाल अर्ध चांद के देखने के बाद ईद मनाई जाती है। ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr 2024) रमजान के महीने के अंत का भी प्रतीक है। ऐसे में आप अपने प्रियजनों को इन खूबसूरत संदेशों द्वारा ईद की मुबारकबाद भेज सकते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Published: Wed, 10 Apr 2024 07:00 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2024 07:00 PM (IST)
EID Mubarak 2024 अपनों को भेजें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Eid Mubarak 2024 Messages in Hindi: दुनियाभर में रमजान का महीना शुरु होते ही ईद की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। इस्लाम धर्म में यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक माना गया है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे के गले मिलते हैं। भारत में ईद की तारीख सऊदी अरब में चांद दिखने पर निर्भर करती है। ऐसे में भारत में 11 अप्रैल 2024, गुरुवार के दिन ईद मनाई जाएगी। आइए पढ़ते हैं ईद मुबारक के प्यार भरे संदेश।

ईद-उल-फितर मुबारक (Eid ul Fitr 2024 Mubarak)

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,

जब देखें वो तुझे तो,

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।


रात को नया चांद हो मुबारक,

तारों को रौशनी हो मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी हो मुबारक,

हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक,

ईद की शुभकामनाएं 2024।

ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,

सदा महकता रहे हमारा चमन,

करम करे खुदा हम सभी पर,

आबाद रहे सदा हमारा वतन,

चांद रात मुबारक! 


रात को नया चांद हो मुबारक,

तारों को रौशनी हो मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी हो मुबारक,

हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक,

ईद की शुभकामनाएं 2024।


देखो चांद रात आई है,

साथ खुशियां हजार लाई है,

चले भी आओ एक लम्हे के लिए,

हम भी मनाएं के ईद आई है,

आपको ईद 2024 की मुबारकबाद।

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की

आमीन कहने से पहले ही आपकी

हर दुआ कबूल हो जाए

ईद मुबारक।

यह भी पढ़ें - Eid ul Fitr 2024: ईद-उल-फितर के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको,

धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको,

ईद मुबारक।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.