Move to Jagran APP

Ekadashi 2024 Date And Timing In Hindi: सफला से लेकर निर्जला तक, जानें- वर्ष 2024 में कब-कब है एकादशी?

Ekadashi 2024 Date And Timing In Hindi इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही विशेष काम में सफलता प्राप्ति हेतु व्रत-उपवास रखा जाता है। धार्मिक मत है कि एकादशी व्रत करने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करते हैं।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 30 Nov 2023 03:50 PM (IST)
Hero Image
Ekadashi 2024 Date And Timing In Hindi: जानें, साल 2024 में कब-कब है एकादशी, यहां देखें तिथि एवं सूची
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ekadashi 2024 Date And Timing In Hindi: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही विशेष काम में सफलता प्राप्ति हेतु व्रत-उपवास रखा जाता है। धार्मिक मत है कि एकादशी व्रत करने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करते हैं। अगर आप भी एकादशी के दिन व्रत रखते हैं, तो वर्ष 2024 में पड़ने वाली एकादशी की तारीख नोट अवश्य कर लें। आइए जानते हैं-

यह भी पढ़ें: वृषभ राशि के जातक जरूर करें ये उपाय, साल 2024 में नहीं होगी धन की कमी

वर्ष 2024 एकादशी तिथि 

  • 07 जनवरी, 2024 को सफला एकादशी है। सफला एकादशी 07 जनवरी को देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 08 जनवरी को देर रात 12 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 21 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है। पौष पुत्रदा एकादशी 20 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 06 फरवरी को षटतिला एकादशी है। षटतिला एकादशी 05 फरवरी को संध्याकाल 05 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 06 फरवरी को संध्याकाल 04 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 20 फरवरी को जया एकादशी है। जया एकादशी 19 फरवरी को सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 20 फरवरी को सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 06 मार्च को विजया एकादशी है। विजया एकादशी 06 मार्च को सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और 07 मार्च को सुबह 04 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 20 मार्च को आमलकी एकादशी है। आमलकी एकादशी 20 मार्च को देर रात 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और 21 मार्च को देर रात 02 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 05 अप्रैल को पापमोचनी एकादशी है। पापमोचनी एकादशी 04 अप्रैल को संध्याकाल 05 बजकर 14 मिनट पर शुरू होगी और 05 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 19 अप्रैल को कामदा एकादशी है। कामदा एकादशी 18 अप्रैल को संध्याकाल 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 19 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 04 मई को वरुथिनी एकादशी है। वरुथिनी एकादशी 03 मई को दोपहर 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 04 मई को दोपहर 03 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 19 मई को मोहिनी एकादशी है। मोहिनी एकादशी की तिथि 18 मई को सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 मई को दोपहर 01 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 02 जून को अपरा एकादशी है। अपरा एकादशी की तिथि 02 जून को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 03 जून को देर रात 02 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी।
  • 18 जून को निर्जला एकादशी है। निर्जला एकादशी की तिथि 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें: अगले 10 साल तक ये 7 राशियां साढ़े साती से रहेंगी पीड़ित, हो जाएं अभी से सावधान

डिसक्लेमर:'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'