Ekadashi Shradh 2024: पितृ पक्ष का एकादशी श्राद्ध आज, जरूर जान लें विधि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर पितृ पक्ष की शुरुआत मानी जाती है। साथ ही इसका समापन आश्विन माह की अमावस्या पर होता है। इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 18 सितंबर 2024 से हुई थी जिसका समापन 02 अक्टूबर को होने जा रहा है। पितृ पक्ष के एकादशी श्राद्ध को विशेष महत्व दिया जाता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पितृ पक्ष की 15 दिन की अवधि में अपने पूर्वजों को भोजन अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का विधान है। आज यानी 27 सितंबर को एकादशी श्राद्ध किया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि एकादशी श्राद्ध (Ekadashi Shradh 2024 Puja Vidhi) पर किसका श्राद्ध कर्म किया जा सकता है। साथ ही जानते हैं इस दिन का शुभ मुहूर्त और श्राद्ध की विधि।
इन लोगों का किया जाता है श्राद्ध
पितृ पक्ष की एकादशी तिथि पर उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु किसी भी माह की एकादशी तिथि पर हुई हो। साथ ही इस दिन उन लोगों का भी श्राद्ध किया जा सकता है, जिन्होंने संन्यास धारण किया हो और इस दौरान उनकी मृत्यु हुई हो।
एकादशी श्राद्ध मुहूर्त (Ekadashi Shradh Shubh Muhurat)
एकादशी श्राद्ध के दिन मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा -कुतुप मुहूर्त - दोपहर 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तकरौहिण मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक
अपराह्न काल - दोपहर 01 बजकर 24 से दोपहर 03 बजकर 48 मिनट तकयह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2024: पहली बार कर रहे हैं श्राद्ध, तो इन कार्यों से बनाएं दूरी, पूर्वज होंगे प्रसन्न