Ekdant Sankashti Chaturthi 2024: एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, सभी विघ्नों का होगा नाश
हर महीने में आने वाली कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के लिए समर्पित माना जाता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है वहीं शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रूप में जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी पर किस प्रकार गणेश जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ekdant Sankashti Chaturthi 2024: पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भक्त गणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत और पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में आइए पढ़ते हैं एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा किस विधि से करनी चाहिए।
एकदंत संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 मई को दोपहर 04 बजकर 36 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 27 मई को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत 26 मई, रविवार के दिन किया जाएगा।
गणेश पूजा विधि (Ganesh Puja Vidhi)
संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से मुक्त हो जाएं। इसके बाद गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद एक चौकी पर हरे रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। अब भगवान गणेश को फूल के माध्यम से पहले थोड़ा-सा जल अर्पित करें। गणेश जी के समक्ष दीप जलाएं और 11 या 21 गांठ दूर्वा चढ़ाएं।दूर्वा चढ़ाने के साथ 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें। इसके बाद गणपति जी को सिंदूर, अक्षत और भोग के रूप में लड्डू या फिर मोदक अर्पित करें। सूर्यास्त होने से पहले गणपति जी का दोबारा पूजा करें और चंद्र देव के दर्शन के बाद उन्हें अर्घ्य दें और व्रत खोल लें। आप चाहें तो बप्पा की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए इस शुभ अवसर पर गणेश संकटनाशन स्तोत्र का भी पाठ करें।
यह भी पढ़ें - Ekdant Sankashti Chaturthi 2024: एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर इस स्तोत्र का करें पाठ, दुखों से मिलेगी मुक्ति