Move to Jagran APP

February Month Festivals 2024: बसंत पंचमी से लेकर फरवरी माह में मनाए जाएंगे ये बड़े त्योहार, नोट करें तिथि

फरवरी माह की शुरुआत कालाष्टमी व्रत षटतिला एकादशी और प्रदोष व्रत के साथ हो रही है। इसके बाद दूसरे सप्ताह में मौनी अमावस्या गणेश चतुर्थी कुंभ संक्रांति और वसंत पंचमी है जो छात्रों और कलाकारों के लिए एक खास दिन होने वाला है। इस शुभ दिन पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है। आइए फरवरी माह के व्रत और त्योहार की तिथि के बारे में जानते हैं -

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediPublished: Sat, 03 Feb 2024 11:26 AM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2024 12:29 PM (IST)
फरवरी माह के व्रत और त्योहार 2024

धर्म डेस्क, नई दिल्ली।February Month Festivals 2024: साल के दूसरे महीने फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह माघ महीने के नाम से जाना जाता है। इस महीने का अपना एक धार्मिक महत्व है। फरवरी महीने में ज्यादा त्यौहार नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी यह महीना सभी के लिए इतना खास है क्योंकि इस महीने में केवल 28 दिन होते हैं।

इस महीने की शुरुआत कालाष्टमी व्रत, षटतिला एकादशी और प्रदोष व्रत के साथ हो रही है। इसके बाद दूसरे सप्ताह में मौनी अमावस्या, गणेश चतुर्थी, कुंभ संक्रांति, विनायक चतुर्थी और बसंत पंचमी है, जो छात्रों और कलाकारों के लिए एक खास दिन होने वाला है। इस शुभ दिन पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है।

माह के तीसरे सप्ताह में रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती मनाई जाएगी, जिसका अपना एक खास महत्व है। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदोष व्रत, ललिता जयंती, माघ पूर्णिमा पड़ रही है। आइए फरवरी माह के व्रत और त्योहार की तिथि के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार है -

फरवरी माह के व्रत और त्योहार 2024

  • षटतिला एकादशी - 6 फरवरी, 2024
  • कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत -7 फरवरी, 2024
  • मासिक शिवरात्रि - 8 फरवरी, 2024
  • माघ मास की अमावस्या, मौनी अमावस्या - 9 फरवरी, 2024
  • कुंभ संक्रांति, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी - 13 फरवरी, 2024
  • बसंत पंचमी - 14 फरवरी, 2024
  • रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती - 16 फरवरी, 2024
  • जया एकादशी - 20 फरवरी, 2024
  • शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत - 21 फरवरी, 2024
  • गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती - 24 फरवरी, 2024
  • माघ पूर्णिमा व्रत - 24 फरवरी, 2024
  • संकष्टी चतुर्थी - 28 फरवरी, 2024

यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2024: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो एकादशी पर भगवान विष्णु की करें विशेष पूजा

Img Caption- Freepic

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.