Jyotish Shastra: बुरे सपनों की वजह से बार-बार खराब होती है नींद, तो करें ये ज्योतिष उपाय
Jyotish Shastra ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात के वक्त बुरे सपने या फिर डरावना सपना देखने के तुरंत बाद उठ कर बैठ जाते हैं तो ये उपाय आपको भी करने चाहिए। जानते हैं किन उपायों को करने से डरावने या बुरे सपने रात के वक्त आना बंद हो जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 08 Jan 2023 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली, Jyotish Shastra: रात में जो सपने देखते हैं, उनमें से कुछ बुरे और कुछ अच्छे होते हैं। ऐसे में यदि लगातार रात में आपको बुरे सपने दिख रहे हैं, तो ये सेहत और दिमाग दोनों के लिए ठीक नहीं है। आप भी रात में सपना देखने के बाद चौंक कर उठ जाते हैं या फिर डर जाते हैं तो ये उपाय आपके लिए ही है। यदि आप बुरे सपनों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में इस समस्या का हल है। तो चलिए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार ऐसा कौन सा उपाय करें कि बुरे सपने दिखना बंद हो जाएं।
1. यदि बुरी चीजें सिर्फ सपने में ही नहीं, बल्कि आंख बंद होते ही दिखने लगें तो ये मानसिक बीमारियों की तरफ इशारा करता है। ऐसे में यदि आप इन सपनों को नहीं देखना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास उपाय करने होंगे। इसके लिए आपको निंद्रा देवी यानि की नींद की देवी की पूजा करनी होगी। आपको देवी के मंत्रों का जाप सोते वक्त करना है। इससे बुरे सपने नहीं आएंगे।
निंद्रा देवी का मंत्र-
वाराणस्यां दक्षिणे तु कुक्कुटो नाम वै द्विज:। तस्य स्मरणमात्रेण दु:स्वपन: सुखदो भवेत्।।2. रात में डरावने सपने नहीं देखना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप सोते वक्त अपने सिर के पास पीपल के पेड़ की थोड़ी सी जड़ रख लें। इसके साथ ही आप एक खास मंत्र का जाप पांच बार करें जिससे आपको बुरे सपने दिखना बंद हो जाएंगे।
इस मंत्र का जाप करें-
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय3. इसके अलावा यदि हो सके तो आप सोते वक्त भगवान को याद करें। इससे भी डरावने सपने आना बंद हो जाएंगे। यदि आप अचानक डरावना सपना देख कर रात में रोने लगते हैं या फिर डर जाते हैं, तो आपको माता दुर्गा, हनुमान जी के साथ-साथ शिव जी को भी याद करना चाहिए। हो सके तो शिव जी के मंत्र का जाप करें। बता दें कि आपको शिव जी के इस मंत्र का जाप सोते वक्त 11 बार करना चाहिए।