Friday Laxmi Pujan: कर्ज से मिलेगी मुक्ति, बढ़ेगी धन-संपत्ति, शुक्रवार को करें यह एक काम
सनातन धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा बेहद शुभ मानी गई है। वह स्वभाव से अति चंचल हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग प्रत्येक शुक्रवार को भक्तिपूर्वक मां की पूजा-अर्चना करते हैं उन्हें सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा के समय ऋण मोचन स्तोत्र (Rin Mochan Stotra) का पाठ भी बहुत मंगलकारी माना गया है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Friday Laxmi Pujan: हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन का खास महत्व है। यह दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि जो साधक इस दिन धन की देवी यानी माता लक्ष्मी की पूजा सच्ची श्रद्धा के साथ करते हैं, उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन में सुख-शांति की कमी नहीं रहती है। इसलिए सुबह के समय पवित्र स्नान के बाद देवी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। उन्हें इत्र और गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। मखाने की खीर का भोग लगाएं। इसके पश्चात देवी के वैदिक मंत्रों का जाप करें।
वहीं, इस दिन ऋण मोचन स्तोत्र (Rin Mochan Stotra) का पाठ करना भी बेहद लाभकारी माना गया है, तो आइए इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ करते हैं, क्योंकि इसके प्रभाव से कर्ज से लेकर धन की सभी मुश्किलों का अंत होता है।
।।नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र।।
ॐ देवानां कार्यसिध्यर्थं सभास्तम्भसमुद्भवम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥
लक्ष्म्यालिङ्गितवामाङ्गं भक्तानामभयप्रदम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥प्रह्लादवरदं श्रीशं दैतेश्वरविदारणम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥स्मरणात्सर्वपापघ्नं कद्रुजं विषनाशनम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥अन्त्रमालाधरं शङ्खचक्राब्जायुधधारिणम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥
सिंहनादेन महता दिग्दन्तिभयदायकम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥कोटिसूर्यप्रतीकाशमभिचारिकनाशनम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥वेदान्तवेद्यं यज्ञेशं ब्रह्मरुद्रादिसंस्तुतम् ।श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॐ ॥इदं यो पठते नित्यं ऋणमोचकसंज्ञकम् ।अनृणीजायते सद्यो धनं शीघ्रमवाप्नुयात् ॥यह भी पढ़ें: Choti Diwali 2024: छोटी दीवाली में जरूर करें इस काली मंदिर के दर्शन, दानवीर कर्ण से जुड़ा है कनेक्शन