Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2022: करके जग का दूर अंधेरा....ऐसे मैसेज से करें प्रियजनों को गणेश चतुर्थी विश
Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2022 इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 को मनाया जाने वाला है। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना 11 दिन के लिए घर में की जाती है। लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर इस दिन की बधाई भी देते हैं।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 10:20 AM (IST)
नई दिल्ली, Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2022: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 31 अगस्त 2022 बुधवार को मनाया जाएगा। लोग अपने घरों में 11 दिनों के लिए भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं। रोजाना इनकी पूजा-अर्चना की जाती है। मोदक, लड्डुओं का भोग लगाया जाता है और 11 दिनों बाद धूमधाम के साथ मूर्ति को विसर्जित किया जाता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग अपने करीबियों, प्रियजनों को मैसेज भेजकर विश भी करते हैं, तो आप भी इन मैसेज के साथ कर सकते हैं अपनों को विश।
Ganesh Chaturthi 2022 Wishes in Hindi
1. चलो खुशियों का जाम हो जाए,लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बांट के हर जगहआज का दिन बप्पा के नाम हो जाएं।
Happy Ganesh Chaturthiगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 2. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,ये गणेश जी का दरबार है,देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!3. पग में फूल खिले,हर ख़ुशी आपको मिले,कभी न हो दुखों का सामना,यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।गणपति बाप्पा मोरया.Happy Ganesh Chaturthi4. भगवान गणेश जी आपको खुशियां सम्पूर्ण दे,जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।हैप्पी गणेश चतुर्थी।5. सारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,गणेश चतुर्थी के शुभ दिन परस्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।Happy Ganesh Chaturthi 2022!6. करके जग का दूर अंधेरा,आई सुबह लेकर साथ खुशियां .!गणपति जी की होगी कृपा,हैं सब पर आशीर्वाद उनका ..!!7. आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।8. आकाश क्या धरती क्या, हर जगह पर हो आपका नाम,दुआ है मेरी यह गणेश जी सेकि वो पूरा कराए आपका हर काम,और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!9. सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।10. जब भी करो कोई नया कामतो गणेश जी का लेना नाम,बरसेगी आप पर ऐसी कृपाखुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!Pic credit- freepik