Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी व्रत में करें इन चीजों का सेवन, गणपति बप्पा सभी इच्छाएं करेंगे पूरी

धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा करने से वह साधक के सभी विघ्न दूर करते हैं। इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहते हैं। पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024 Vrat) का पर्व आज यानी 07 सितंबर को अधिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आइए इस लेख में जानते हैं गणेश चतुर्थी के व्रत में किन चीजों का सेवन किया जा सकता है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 07 Sep 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
Lord Ganesh: इस विधि से करें गणेश चतुर्थी व्रत
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।  सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा का खास महत्व है। किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य में सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि गणपति बप्पा को आनंद और खुशी का देवता माना जाता है। भगवान गणेश को चतुर्थी तिथि समर्पित है।

हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि (Ganesh Chaturthi 2024) को भगवान गणेश के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास अवसर पर प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि व्रत के दौरान खानपान के नियम का पालन न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। अगर आप भी गणेश चतुर्थी का व्रत रख रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि व्रत के दौरान किन चीजों का सेवन करना चाहिए।  

गणेश चतुर्थी व्रत में क्या खाएं?

  • गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान सात्विक भोजन या फलाहार ही ग्रहण करना चाहिए। व्रत में साबूदाने की खीर, मिठाई और कुट्टू के आटे की पकौड़ी का सेवन किया जा सकता है।  
  • सेब, अनार, केला आदि चीजों को भी फलाहार में शामिल कर सकते हैं। दूध और दही को व्रत थाली में शामिल किया जा सकता है।
  • इसके अलावा भगवान गणेश को मेवे का भोग लगाकर सेवन कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से गणपति बप्पा प्रसन्न होकर साधक की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर भद्रावास योग का हो रहा है निर्माण, दूर होंगे सभी दुख एवं कष्ट

ऐसे करें गणेश चतुर्थी व्रत (Ganesh Chaturthi Vrat Vidhi)

  • गणेश चतुर्थी के दिन स्नान करने के बाद मंदिर की सफाई करें।
  • चौकी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजमान करें।  
  • इसके बाद कलश स्थापित करें और विधिपूर्वक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करें।
  • अब गणेश जी को कुमकुम, अक्षत, चंदन और फूल अर्पित करें।
  • व्रत का संकल्प लें।  
  • घी का दीपक जलाकर आरती करें और गणेश चालीसा का पाठ और भगवान गणेश के मंत्रों का जप करें।
  • दिन में भजन-कीर्तन करें।
  • संध्याकाल में प्रभु की आरती करें और मोतीचूर के लड्डू, मोदक का भोग लगाएं।  
  • इसके बाद फलाहार करें और अगले दिन पूजा करने के बाद व्रत का पारण करें।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bhog: प्राप्त करना चाहते हैं मनचाहा कार्यक्षेत्र, तो गणपति बप्पा को लगाएं प्रिय चीजों का भोग

 

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।