Ganpati Visarjan 2024 Wishes: इन संदेशों के साथ गणपति बप्पा को करें विदा, अपनों को भेजें गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं
सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का विशेष महत्व है। इस बार दोनों पर्व 17 सितंबर को मनाए जाएंगे। इस दिन भगवान विष्णु और गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को उत्तम फल प्राप्त होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं (Ganpati Visarjan 2024 Wishes) भी देते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गणेश विसर्जन के दिन गणेश उत्सव का समापन होता है। इस दिन अनंत चतुर्दशी का भी पर्व मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें विदा किया जाता है। ऐसे में आप इस लेख में दिए संदेशों के जरिए आप अपने प्रियजनों और मित्रों को गणेश विसर्जन (happy Ganpati Visarjan 2024) की शुभकामनाएं दें।
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी (Ganpati Visarjan 2024 Wishes)
गणपति विसर्जन का शुभ दिन है आया,हर कोई बप्पा के प्रेम में समाया।
भगवान गणेश की कृपा बनी रहे सदा,आपके घर-आंगन में सुख और समृद्धि का हो बसेरा।
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: गणपति विसर्जन के दौरान घर की ओर क्यों नहीं होनी चाहिए बप्पा की पीठ? वजह कर देगी हैरान गणपति बप्पा जा रहे हैं आज आशीर्वाद में रखना हमेशा याद.गणपति बप्पा मोरियाआपको और आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति विराजे हमारे आशियाने में,अब आ गया गजानन की विदाई का दिनगजानन जी चले अपने धामये वादा लिए कि लौटकर आएंगे फिर सेआपको और आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
बप्पा को विसर्जित करने का समय है आया, खुशी और दुख का ये मिलन मन को भाया।अगले साल फिर से बप्पा को लाने की आस में,हम सभी मिलकर गाएं "गणपति बप्पा मोरयागणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार।पांच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ। अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता,आप ही हैं विघ्न विनाशक,आप ही हैं सबके संकट नाशक।गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
जमीन पर आकाश झूम के बरसेआपके ऊपर अपनों का प्यार बरसेभगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैआप खुशी के लिए नहीं,खुशी आपके लिए तरसे अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
गणपति का रूप निराला है,चेहरा कितना भोला भाला है,जिस पर भी आता है कोई संकट,उसे इन्हीं ने तो संभाला है।हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2024
गणपति विसर्जन का विशेष समय है आया, यह हमें अपने भीतर के नकारात्मक विचारों, भावनाओं को भी विसर्जित करने का अवसर देता है। बप्पा के आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मकता बनी रहे।गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: जयकारों के साथ कल होगा गणेश विसर्जन, नोट कर लें गणपति बप्पा की विदाई का समय और नियम
यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: गणपति विसर्जन के दौरान घर की ओर क्यों नहीं होनी चाहिए बप्पा की पीठ? वजह कर देगी हैरान गणपति बप्पा जा रहे हैं आज आशीर्वाद में रखना हमेशा याद.गणपति बप्पा मोरियाआपको और आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति विराजे हमारे आशियाने में,अब आ गया गजानन की विदाई का दिनगजानन जी चले अपने धामये वादा लिए कि लौटकर आएंगे फिर सेआपको और आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
बप्पा को विसर्जित करने का समय है आया, खुशी और दुख का ये मिलन मन को भाया।अगले साल फिर से बप्पा को लाने की आस में,हम सभी मिलकर गाएं "गणपति बप्पा मोरयागणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार।पांच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ। अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता,आप ही हैं विघ्न विनाशक,आप ही हैं सबके संकट नाशक।गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
जमीन पर आकाश झूम के बरसेआपके ऊपर अपनों का प्यार बरसेभगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैआप खुशी के लिए नहीं,खुशी आपके लिए तरसे अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
गणपति का रूप निराला है,चेहरा कितना भोला भाला है,जिस पर भी आता है कोई संकट,उसे इन्हीं ने तो संभाला है।हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2024
गणपति विसर्जन का विशेष समय है आया, यह हमें अपने भीतर के नकारात्मक विचारों, भावनाओं को भी विसर्जित करने का अवसर देता है। बप्पा के आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मकता बनी रहे।गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: जयकारों के साथ कल होगा गणेश विसर्जन, नोट कर लें गणपति बप्पा की विदाई का समय और नियम