Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Garud Puran: मृत व्यक्ति की भूलकर भी इस्तेमाल न करें ये चीजें, पितृ दोष का करना पड़ेगा सामना

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    सनातन धर्म में गरुड़ पुराण (Gurud Puran) को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इसमें मृत्यु के बाद के जीवन के बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है। ऐसा माना जाता है कि इस गरुड़ पुराण के नियम का पालन न करने से व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं इन नियम के बारे में।

    Hero Image
    Garud Puran: गरुड़ पुराण के खास नियम

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गरुड़ पुराण 18 महापुराणों में शामिल है। इसमें मृत्यु के बाद के जीवन, नरकों और योनियों का विवरण के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पुराण में उल्लेख किया गया है कि व्यक्ति को किन नियम का पालन करने से सफलता प्राप्त होगी। गरुड़ पुराण (Garuda Purana death ritual rules) के मुताबिक, व्यक्ति के द्वारा किए गए कर्मों के अनुसार ही उसे अगला जन्म मिलता है। मृत्यु के बाद तेरहवीं की जाती है। इसमें आत्मा को भोजन दिया जाता है, जिससे बाद आत्मा मोह का त्याग कर यमलोक की तरफ यात्रा करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू धर्म में मृत व्यक्ति की चीजों को घर से बाहर या किसी को दान में दे दिया जाता है, लेकिन कुछ लोग मृत व्यक्ति की चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और पितृ दोष लग सकता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मृत व्यक्ति (items of deceased not to use) की किन चीजों का भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Garuda Purana: व्यक्ति को अंतिम सांस लेने से पहले दिखती हैं ये चीजें, गरुड़ पुराण में मिलता है वर्णन

    भूलकर भी न करें घड़ी का प्रयोग

    गरुड़ पुराण (avoid Pitr Dosh spiritual consequences) के अनुसार, मृतक व्यक्ति की घड़ी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस तरह की गलती को करने से जीवात्मा आकर्षित होती है। साथ ही व्यक्ति को मृतक के सपने आटे हैं। इसलिए मृतक व्यक्ति की घड़ी का इस्तेमाल करने की मनाही है।

    कपड़ो का करें दान

    इसके अलावा मृतक व्यक्ति के कपड़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मृतक व्यक्ति के कपड़ों को पहनने से उस व्यक्ति में उसकी ऊर्जा रहती है। इसलिए मृतक व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग करने की मनाही है। ऐसे में मृतक व्यक्ति के कपड़ो को किसी गरीब को दान में दे दें।

    न करें जूतों का इस्तेमाल

    अगर आप मृत व्यक्ति के जुते पहनते हैं, तो गरुड़ पुराण के अनुसार, इससे आपको जीवन में पितृ दोष की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    क्या गहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं?

    इसके अलावा मृत व्यक्ति के गहनों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार,इस तरह की गलती को करने से पितृ दोष लगता है।

    यह भी पढ़ें: Garuda Purana: सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं करते अंतिम संस्कार, गरुड़ पुराण में बताए गए हैं कारण

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner