Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बना अद्भुत योग, धन लाभ और तरक्की के लिए ये उपाय करना होगा शुभ
Guru Purnima 2022 आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि में पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा का काफी अधिक महत्व है। इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन अद्भुत योग बन रहाहै। ऐसे में गुरु पूजन के साथ इन उपायों को करना लाभकारी साबित होगा।
By Shivani SinghEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 07:40 AM (IST)
नई दिल्ली, Guru Purnima 2022: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। इसके साथ ही आज के दिन महाभारत और पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यासजी का जन्म हुआ था। इस साल गुरु पूर्णिमा पर 9 शुभ योग बन रहे हैं। इस योग में लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ इन उपायों को करना होगा शुभ। जानिए गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले राजयोग के बारे में और कौन से उपाय करने से तरक्की के साथ होगा धन लाभ।
गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
गुरु पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 13 जुलाई को सुबह 4 बजकर 1 मिनट से शुरूगुरु पूर्णिमा तिथि समाप्त- 14 जुलाई रात 12 बजकर 6 मिनट तक
इंद्र योग- 12 जुलाई शाम 4 बजकर 59 मिनट से 13 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तकपूर्वाषाढ़ा नक्षत्र - 13 जुलाई सुबह 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर रात 11 बजकर 18 मिनट तक
गुरु पूर्णिमा पर बन रहा राजयोग
इस साल गुरु पूर्णिमा में राजयोग बन रहा है। गुरु पूर्णिमा के दिन रूचक, भद्र, हंस और शश नाम के चार विशेष योग बन रहे हैं। इन सभी योग को राजयोग कहा गया है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन ग्रह-नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है। इस दिन मिथुन राशि में गुरु, मंगल, बुध और शनि की युति होने वाली है। जहां सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग, मंगल के मेष राशि में होने से रुचक योग, गुरु के मीन राशि में होने से केंद्र में हंस योग, बुध के मिथुन में गोचर करने के कारण भद्र योग और शनिदेव के मकर राशि में होने के कारण शश योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं।