Guru Purnima 2023: गुरु दोष से पाना चाहते हैं मुक्ति, गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये उपाय
Guru Purnima 2023 इस वर्ष 03 जुलाई 2023 सोमवार के दिन गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। इस विशेष दिन पर गुरु पूजन और उनसे आशीर्वाद लेने का विधान है। मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन किए गए कुछ उपायों से व्यक्ति के कुंडली में गुरु मजबूत होते हैं और उन्हें गुरु दोष के प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है।
गुरु दोष से मुक्ति के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये कार्य (Guru Purnima 2023 Upay)
-
गुरु पूर्णिमा के दिन व्यक्ति को घर पर सत्यनारायण भगवान की कथा अवश्य सुननी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।
-
गुरु दोष से मुक्ति के लिए व्यक्ति को गुरु पूर्णिमा के दिन बृहस्पति देव की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दौरान पीले रंग की वस्तु बृहस्पति देव को अर्पित करें और 'ॐ बृ बृहस्पतये नमः' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु दोष से पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाते हैं।
-
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए 'ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:' इस मंत्र का जाप कम से कम एक माला जरूर करें। ऐसा करने से न केवल छात्र में पढ़ाई के लिए इच्छा शक्ति जागृत होती है। बल्कि, शिक्षा के क्षेत्र में आ रही रुकावटें भी दूर हो जाती है।
-
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिन जातकों की कुंडली में गुरु नीच स्थिति में होते हैं, उन्हें संतान प्राप्ति में समस्याएं आती हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को केसर, पीला चंदन, पीले वस्त्र व फल अर्पित करें। साथ किसी जरूरतमंद को गुड़ का दान करें। ऐसा करने से जल्द सफलता मिलती है।