Guru Purnima 2024: कुंडली में सता रहा है गुरु दोष, तो मुक्ति के लिए गुरु पूर्णिमा पर जरूर करें ये काम
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) भी कहा जाता है। यह पूर्णिमा सभी पूर्णिमा में महत्वपूर्ण मानी गई है। इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 रविवार को पड़ रही है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर किए गए दान-पुण्य द्वारा व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कुंडली में गुरु दोष लगने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे शिक्षा, नौकरी और विवाह आदि में समस्या उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में आप गुरु पूर्णिमा तिथि पर इस दोष से मुक्ति के कुछ उपाय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वह उपाय
गुरु पूर्णिमा के उपाय
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और साफ-सुथरे पीले रंग का वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति की पूजा करें। पूजा में भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को पीले फूल, फल और मिठाई आदि अर्पित करें। इस दिन आप अपने गुरुजनों को भी पीले रंग के वस्त्र दान कर सकते हैं।
करें इन चीजों का दान
गुरु पूर्णिमा के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को पीले वस्त्र, दाल, चना, घी, गुड़ आदि का दान करें। इससे आपको गुरु दोष में राहत मिल सकती है। साथ ही इस दिन मंदिर जाकर गुरु ग्रह से जुड़ी वस्तुओं, जैसे कि पीले फूल, फल, मिठाई, दाल-चावल आदि का दान करें।इस तरह करें गुरु यंत्र की स्थापना
गुरु पूर्णिमा के दिन विधि-विधान पूर्वक गुरु यंत्र को पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें और इसकी पूजा करें। पूजा के दौरान चंदन, हल्दी, कुमकुम और गंगाजल से स्वस्तिक बनाएं। इसके बाद, 108 बार गुरु यंत्र मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें - Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के दिन करें इन चीजों का दान, रोग-दोष समेत इन समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
जरूर रखें व्रत
माना जाता है कि गुरुवार के दिन व्रत करने से भी गुरु ग्रह प्रसन्न होते हैं। गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें और भगवान विष्णु व गुरु बृहस्पति की पूजा करें। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए इस दिन केले का भोग जरूर लगाएं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।