Hanuman Chalisa: जरूर रखें इन बातों का ध्यान, तभी मिलेगा हनुमान चालीसा पाठ का लाभ
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना काफी शुभ माना जाता है। कई बार हमें नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद भी जीवन में इसके सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते। यदि आपको भी ऐसा ही प्रतीत हो रहा है तो आपको हनुमान चालीसा के पाठ से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आप इसका पूर्ण फल प्राप्त कर सकें।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा एक लोकप्रिय कृति है, जिसमें उनके द्वारा हनुमान जी के गुणों का वर्णन किया गया है। ऐसा माना जाता है कि रोजाना हनुमान चालीसा के पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में अद्भुत लाभ देखने को मिलते हैं। इसके पाठ के कोई कठिन नियम नहीं हैं, बल्कि आप आसान तरीकें से भी हनुमान चालीसा का पाठ कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।
रखें इन बातों का ध्यान
वैसे तो हनुमान चालीसा का पाठ दिन में कभी भी किया जा सकता है। लेकिन सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में इसका पाठ करने के शुभ परिणाम जीवन में देखने को मिलते हैं। पाठ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका उच्चारण एकदम सही होना चाहिए। वहीं बोल-बोलकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
कौन-सा दिन है बेहतर
आप किसी भी दिन हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है। चूंकि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। ऐसे में इस दिन पर इस चालीसा के पाठ से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो सकती हैं। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ 7 या फिर 21 दिनों तक लगातार करने से आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Lord Hanuman Puja: ऐसे करें भगवान हनुमान की पूजा, दूर होंगे सभी संकट