Move to Jagran APP

Hanuman Jayanti 2024: इन राशियों को होगा हनुमान जयंती पर जबरदस्त लाभ, हर कदम पर मिलेगी सफलता

हनुमान जयंती हिंदू धर्म का बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है। इस साल यह 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त इस शुभ दिन (Hanuman Jayanti 2024) पर भाव के साथ वीर हनुमान जी की पूजा करते हैं उनकी सारी विपदाएं दूर होती हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है।

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Thu, 18 Apr 2024 01:39 PM (IST)
Hero Image
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती का पर्व इन राशियों के लिए होगा शुभ
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Jayanti 2024: इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी। यह दिन वीर हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली की पूजा- अर्चना करने से जीवन में मंगल ही मंगल होता है। साथ ही नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की पहली हनुमान जयंती 3 राशियों के लिए बेहद लाभकारी होने वाली है। इन राशि के जातकों को काफी हद तक लाभ मिलेगा, तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां ?

कर्क राशि के जातक

हनुमान जयंती का दिन कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत फलदायी होने वाला है। इस दिन इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। माना जा रहा है कि इनके लिए हनुमान जन्मोत्सव पर नए काम की शुरुआत करना बेहद शुभ होगा। हालांकि किसी भी कार्य से पहले बड़ों की सलाह लें और उत्साह में गलत निर्णय लेने से बचें।

वृश्चिक राशि के जातक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी हनुमान जयंती का दिन बहुत अच्छा माना जा रहा है। इनके लिए यह दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि इनका स्वामी ग्रह मंगल हैं और हनुमान जी का संबंध भी इस ग्रह और दिन से है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन लोगों की आमदनी दिन-दोगुनी रात-चौगुनी बढ़ेगी। इसके साथ ही नए मकान और वाहन लेने की इच्छा भी पूरी हो सकती है।  

कुंभ राशि के जातक

कुंभ राशि के लोगों के लिए हनुमान जयंती का दिन काफी शानदार रहेगा। इसका शुभ दिन का असर इनके पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा। माना जा रहा है हनुमान जी की कृपा से इनका दांपत्य जीवन सुखी होगा। नई जॉब की तलाश पूरी होगी। साथ ही विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है। ऐसे में अपने साथी को सम्मान दें और उनकी बातों को समझें।

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर करें इन विशेष चीजों का दान, दूर होंगी जीवन की सारी विपदाएं

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'