Move to Jagran APP

Hanuman Jayanti 2024 Wishes: इन मैसेज के जरिए प्रियजनों को कहें हैप्पी हनुमान जयंती, भेजें ये भक्तिमय संदेश

Hanuman Jayanti 2024 Wishes हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है। इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को इन संदेश के जरिए पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
Hanuman Jayanti 2024 Wishes: इन मैसेज के जरिए प्रियजनों को कहें हैप्पी हनुमान जयंती
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस अवसर पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है। इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान जयंती के शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेजकर पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर करें सिंदूर के ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi)

1.संकट तें हनुमान छुड़ावै

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

हैप्पी हनुमान जयंती 2024

2. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,

करते तुम भक्तों के सपने पूरे,

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

3. जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम… जय हनुमान

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

4. जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है।

 हैप्पी हनुमान जयंती 2024

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

4. हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

5. कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,

प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

6. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

 हैप्पी हनुमान जयंती 2024

7.लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर करें इस कवच का पाठ, होगा सभी संकटों का नाश