Hanuman Mantra: मंगलवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे
मंगलवार के दिन विधिपूर्वक भगवान हनुमान जी की पूजा-व्रत करने से साधक के संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। इसके अलावा साधक की मनचाही मनोकामना पूरी होती है। धार्मिक मत हैं कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा के दौरान विशेष मंत्रों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Mantra: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधिपूर्वक भगवान हनुमान जी की पूजा-व्रत करने से साधक के संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। इसके अलावा मनचाही मनोकामना पूरी होती है। धार्मिक मत है कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा के दौरान विशेष मंत्रों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है। आइए जानते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा के दौरान किन मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है।
हनुमान मंत्र
1. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!2. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमायप्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
3.ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।4. मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर |यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||5. वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम् |पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न – समुज्जलम् ||6.ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय परयन्त्रतन्त्रत्राटकनाशकाय सर्वज्वरच्छेदकाय सर्वव्याधिनिकृन्तकाय सर्वभयप्रशमनाय सर्वदुष्टमुखस्तंभनाय सर्वकार्यसिद्धिप्रदाय रामदूताय स्वाहा।
7. महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।यह भी पढ़ें: Mangalvaar Tips : मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट होंगे भगवान हनुमान
हनुमान पूजा का लाभमाना जाता है कि भगवान हनुमान जी की पूजा करने से साधक के पास भूत पिशाच नहीं भटकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से भूत-पिशाच से छुटकारा मिलता है।प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमानाष्टक का पाठ करने से शनि के प्रभाव से छुटकारा मिलता है।
इसके अलावा भगवान हनुमान जी की पूजा करने से घटना और दुर्घटना से बचाव होता है। हनुमान जी साधक के सभी संकटों को हर लेते हैं।
भगवान हनुमान जी पूजा करने से सभी रोगों से छुटकारा मिलता है।अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो रोजाना हनुमान जी की पूजा करें। ऐसा करने से धन का लाभ होता है और मां लक्ष्मी का वास होता है।यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: जनवरी 2024 में इन 2 राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार, रिश्ते की भी होगी बात
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'