Move to Jagran APP

Hanuman Puja Mantra: आज मंगलवार को करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, मिलेगी विशेष कृपा

Hanuman Puja Mantra हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ तथा मंगल ग्रह के कारक देवता होने के कारण भी मंगलवार को उनकी पूजा होती है। हम हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्र लाए हैं जिनका जाप करने मात्र से ही उनकी विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है।

By Kartikey TiwariEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 08:00 AM (IST)
Hero Image
Hanuman Puja Mantra: आज मंगलवार को करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, मिलेगी विशेष कृपा
Hanuman Puja Mantra: हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था तथा मंगल ग्रह के कारक देवता होने के कारण भी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। हिन्दू कैलेंडर के ज्येष्ठ या जेठ के महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल माने जाते हैं। इन दिनों को हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। लोग इन दिनों में भण्डारे आदि का भी आयोजन करते हैं। इस वर्ष क्रमशः 1 जून, 8 जून, 15 जून और 22 जून को बड़ा मंगल की पूजा होगी।

हालांकि इस वर्ष कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण विधि-विधान से बड़ा मंगल की पूजा कर पाना संभव नहीं होगा। अतः हम हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्र लेकर आए हैं, जिनका जाप करने मात्र से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है।

हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले मंत्र –

भगवान श्री राम के परम् भक्त हनुमान जी धर्म की रक्षा के लिए और अपने भक्तों के संकट को क्षण में दूर करने के लिए त्रेतायुग से धरती पर ही वास करते हैं। हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। अतः उन्हें प्रसन्न करने वाले कुछ चमत्कारी मंत्र हम यहां बता रहे हैं। इन मंत्रों का सही विधि से निष्ठापूर्वक जाप करने से शीघ्र ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

1- हं हनुमंते नम:।

ये मंत्र भयनाशक है। इस मंत्र के जाप से आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

2- नासे रोग हरैं सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बल बीरा॥

हनुमान चालीसा की ये चौपाई रोगनाशक है। इस चौपाई का 108 बार जप करने से जटिल से जटिल रोग भी ठीक हो जाते हैं।

3- श्री हनुमंते नम:।

ये मंत्र शोक और दुख निवारक है। इसका जाप रूद्राक्ष की माला से साथ करना चाहिए।

4- ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

शत्रु संहार के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप किया जाता है।

5- महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते,

हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।

सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'