Hanuman Ji Puja: हनुमान जी की पूजा में इस तरह अर्पित करें सिंदूर, हर बाधा होगी दूर
राम भक्त हनुमान जी को कलयुग के जागृत देव के रूप में पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर मौजूद हैं। कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं तो उसके जीवन की सभी चिंताएं और भय दूर हो जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप किस तरह हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो हर दिन हनुमान जी की पूजा की जा सकती है, लेकिन मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना गया है। पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने का विशेष महत्व है। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि हनुमान जी को किस तरह सिंदूर चढ़ाना चाहिए, ताकि साधक को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
क्यों चढ़ता है सिंदूर
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार जब हनुमान जी ने माता सीता को अपनी मांग में सिंदूर भरते हुए देखा, तो उन्होंने भी भगवान श्रीराम की लंबी उम्र के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर का लेप लगा लिया। कहा जाता है कि तभी से हनुमान जी की पूजा में सिंदूर चढ़ाए जाने की प्रथा आरंभ हो गई।
इस तरह लगाएं सिंदूर
यदि आप हनुमान जी को चमेली के तेल में मिलाकर सिंदूर चढ़ाते हैं, तो इससे आपको एक उत्तम फल प्राप्त होता है। सिंदूर अर्पित करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे बेहतर माना गया है। वहीं अगर यदि आपके कार्यों में किसी तरह की रुकावट आ रही है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले हनुमान जी के दाहिने कंधे के सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए और इसका बाद उनके चरणों में सिंदूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से साधक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Hanuman Puja 2024: जीवन में बना रहता है डर? तो हनुमान जी के नामों का करें जप, समस्या जल्द होगी दूर