Move to Jagran APP

Anant Chaturdashi 2024 Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

ज्योतिषियों की मानें तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024 Wishes) तिथि पर एक साथ कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इस शुभ अवसर पर अनंत चतुर्दशी है। इसके साथ ही विश्वकर्मा पूजा भी मनाई जाएगी। इसके अलावा भाद्रपद पूर्णिमा भी है। इस शुभ अवसर पर पूजा जप-तप और दान-पुण्य करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 16 Sep 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
Anant Chaturdashi 2024 Wishes: अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024 Quotes) है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। धार्मिक मत है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी प्रकार के मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। इस शुभ अवसर पर साधक अपने प्रियजनों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं (happy Anant Chaturdashi 2024) देते हैं। आप भी इन संदेशों के जरिए अपने शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर कर लें ये उपाय, तमाम तरह की परेशानियां रहेंगी दूर

1. कोई दौलत का दीवाना,

कोई शोहरत का दीवाना,

शीशे सा मेरा दिल,

मैं तो सिर्फ भगवान विष्णु का दीवाना।

Happy Anant Chaturdashi 2024 

2. श्रीहरि की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता है नारायण के द्वार

कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

Happy Anant Chaturdashi 2024

3. मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,

हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।

आरंभ तुम्हारा, नारायण से है,

अंत में तू श्रीहरि के शरण में जायेगा।

Happy Anant Chaturdashi 2024

4. ताल बाजे, मृदंग बजे,

बजे हरि की वीणा।

अनंत चतुर्दशी पर,

आप सभी को ढ़ेर सारी शुभकामना।।

Happy Anant Chaturdashi 2024

5. विष्णु की माया बन जाऊं,

कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं,

मेरे भगवान की कृपा हो जाए तो

मैं भी धनुर्धर अर्जुन बन जाऊं।।

Happy Anant Chaturdashi 2024

6. ना जीने की खुशी,

ना मौत का गम,

जब तक हैं दम,

नारायण के भक्त रहेंगे हम।

Happy Anant Chaturdashi 2024

7. श्रीहरि हैं सबका दाता विष्णु जी ही भाग्यविधाता,

जब कोई काम नहीं आता तो नारायण साथ निभाता।

Happy Anant Chaturdashi 2024

8. भगवान विष्णु की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब इस ज़िन्दगी में

जो कभी किसी ने भी ना पाया।

Happy Anant Chaturdashi 2024

9. वैरागी बने तो जग छूटे,

सन्यासी बने तो छूटे शरीर

श्याम से प्यार हो जाये

तो छूटे धरती के सारे बंधन।

Happy Anant Chaturdashi 2024

10. ना स्वर है, ना सरगम है, ना लय है, न तराना

भगवान विष्णु के चरणो में फूल चढ़ाना है।

Happy Anant Chaturdashi 2024

यह भी पढ़ें: भगवान अनंत के अपमान से ऋषि कौंडिन्य को करना पड़ा दुखों का सामना, पढ़ें इससे जुड़ी कथा

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।