Move to Jagran APP

Ayushmann Khurrana Birthday: अश्विन नक्षत्र में हुआ है आयुष्मान खुराना का जन्म, जानें कैसे होते हैं इस नक्षत्र के लोग

Ayushmann Khurrana Birthday बॉलिवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना का आज 36वां जन्मदिन है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 14 Sep 2020 08:28 AM (IST)
Hero Image
Ayushmann Khurrana Birthday: अश्विन नक्षत्र में हुआ है आयुष्मान खुराना का जन्म, जानें कैसे होते हैं इस नक्षत्र के लोग

Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलिवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना का आज 36वां जन्मदिन है। इनका जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम पी. खुराना और माता का नाम पूनम खुराना है। इनकी पत्नी का नाम ताहिरा कश्यप है। इनका नाम पहले निशांत खुराना था जिसे बदलकर आयुष्मान खुराना किया गया था। ज्योतिष के अनुसार, इनका जन्म सिंह लग्न एवम मेष राशि में हुआ है। चन्द्रमा भाग्य स्थान में स्थित है। इनका जन्म नक्षत्र अश्विनी के तृतीय चरण में हुआ है। आइए जानते हैं कि आयुष्मान खुराना की कुंडली इनके बारे में क्या कहती है। लेकिन उससे पहले हम उन सभी लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं जो 14 सितंबर को आयुष्मान खुराना के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री ने बताया, इनका जन्म सिंह लग्न में सूर्य बुध की युति में हुआ है। इनकी कुंडली के पंचम भाव में गुरु,अपनी ही राशि, धनु में स्थित है। धन भाव में कन्या के शुक्र, हस्त नक्षत्र में स्थित है। कुटुम्ब भाव में तुला के शनि विराजमान है। अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग ऊर्जावान, सक्रिय, महत्वाकांक्षी, प्रकृति प्रेमी, अच्छे जीवनसाथी और अच्छे मित्र होते है।

आयुष्मान खुराना की संभावित कुंडली

अश्विनी नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है। यही कारण है कि इस नक्षत्र में जन्मे लोग विलासितापूर्ण जिंदगी जीते है। इसके साथ ही समाज में भी इनकी प्रतिष्ठा बनी रहती है। ऐसे लोग स्वाभिमानी होते है, और यदि किसी काम को अपने हाथ में लें ले, तो उसे पूरा करने के बाद ही दम लेते है। अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने से खुराना भाग्यवान, कुशल एवं आर्थिक सम्पन्न है।

आयुष्मान का जन्म केतु की महादशा में हुआ जिसका भोग्यकाल 2 वर्ष 8 माह 13 दिन रहा। 03.05.2013 से चन्द्र की महादशा प्रारंभ हुई है जो 10 वर्ष तक चलेगी अर्थात 03.05.2023 को समाप्त होगी। उनकी जन्म कुण्डली में 3 मई 2013 से चन्द्रमा की महादशा चल रही है जो वर्ष 2023 तक रहेगी। अंतर्दशा केतु की चल रही है। उनकी जन्म कुंडली में शनि द्वितीय भाव में उच्चस्थ है। मंगल, स्वराशि में केतु के साथ तृतीय भाव में है। गुरु मूलत्रिकोण राशि में चतुर्थ स्थान पर है। राहु भी अपनी उच्च राशि वृष में भाग्य भाव में है। यूं तो आयुष्मान, शुक्र की महादशा में बुध अंतर आते ही 2004 के दौरान, मीडिया में प्रवेश कर गए परंतु उनके करियर ने 2007 में ही एक रेडियो और टी. वी. जॉकी के रूप में एकाएक उंचाई के कीर्तिमान स्थापित करने आरंभ कर दिए।

डिस्क्लेमर-

''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई है. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेंदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. ''