Happy Birthday Sonu Sood: सोनू सूद को दूसरों की मदद करना है बेहद पसंद, जानें क्या है इनकी राशि
Happy Birthday Sonu Sood कहा जाता है कि एक सच्चा स्टार वही होता है जो रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अपना किरदार बखूबी निभाता है।
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 30 Jul 2020 11:05 AM (IST)
Happy Birthday Sonu Sood: कहा जाता है कि एक सच्चा स्टार वही होता है जो रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अपना किरदार बखूबी निभाता है। अगर बात करें सोनू सूद की इन्होंने अपनी रियल लाइफ में एक बेहतरीन इंसान का किरदार निभाया है। जिस तरह से कोविड-19 के दौरान इन्होंने अपने घरों से दूर फंसे मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने का भीड़ा उठाया था, वो किसी तारीफ से कम नहीं है। इसी फिल्म अभिनेता सोनू सूद का आज 46वां जन्मदिन है। इनका जन्म 30 जुलाई 1973 को मोगा, लुधियाना, पंजाब में हुआ था। इनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद और माता का नाम सरोज सूद है। ज्योतिष के अनुसार, इनकी जन्म राशि कर्क है। वहीं, इनका जन्म लग्न तुला एवम जन्म नक्षत्र आश्लेषा है। तो चलिए जानते हैं कि इनकी कुंडली इनके बारे में क्या कहती है। लेकिन उससे पहले आज हम उन सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, जो सोनू सूद के साथ 30 जुलाई को जन्मदिन मना रहे हैं।
यह भी देखें: रील लाइफ का विलेन, रियल लाइफ का हीरो, जीता सभी लोगों का दिल
ज्योतिषाचार्य दयानंद शास्त्री के अनुसार, सोनू सूद का लग्न का स्वामी शुक्र जन्म कुंडली के ग्यारहवें भाव में स्थित है। जब यह स्थिति होती है तो व्यक्ति अपने कर्म क्षेत्र में नाम और शोहरत खूब कामाता है। साथ ही कुंडली का पंचम भाव का स्वामी शनि नवम भाव में अपने परम मित्र बुध के साथ बैठा है। इनकी स्थिति काफी मजबूत है। वहीं, शुक्र सप्तम दृष्टि से पंचम भाव पर सीधे नजर गढ़ाए देख रहा है। इसी योग ने सोनू सूद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया।
सोनू की जन्म कुंडली में लग्न तुला राशि का है। इस लग्नेश का स्वामी शुक्र है जो लाभ भाव यानि एकादश भाव में सिंह राशि में विराजमान है। यह स्थिति सोनू सूद को साहसी और महत्वकांक्षी बनाती है। साथ ही दूसरों की मदद करने वाला भी बनाती है। तुला न्यायप्रिय और सौम्य राशि है। इनकी कुंडली में चंद्रमा, सूर्य के साथ दशम भाव में स्वराशि में बैठा है। साथ ही बृहस्पति चतुर्थ भाव में बैठकर चंद्रमा पर नजर बनाए हुए है। यह गजकेसरी योग बनाता है। इस तरह का व्यक्ति परोपकारी, भावुक और दूसरों की मदद करने वाला होता है।
''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''