Happy Chhath Puja 2024 Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को आत्मा का कारक माना जाता है। सूर्य देव की पूजा-उपासना करने से आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साधक श्रद्धा भाव से सूर्य देव की उपासना करते हैं। वहीं छठ पूजा (Happy Chhath Puja 2024 Wishes) के दौरान सूर्य देव की कठिन भक्ति करते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 05 Nov 2024 09:02 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja Whatsapp Gifs) 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक है। आस्था का यह महापर्व बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल समेत कई राज्यों में मनाया जाता है। इस पर्व की शुरुआत आज यानी 5 नवंबर से हो गई है। वहीं, समापन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा। छठ (Chhath Puja 2024 Wishes) के पहले दिन नहाय-खाय मनाया जाता है। इसके दूसरे दिन खरना मना जाता है। वहीं, तीसरे दिन यानी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचल यानी डूबते सूर्य देव को अर्ध्य दिया जाता है। जबकि, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य देव को अर्ध्य दिया जाता है। छठ पूजा के दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को फोन कर या संदेश भेजकर छठ पूजा की शुभकामना (Chhath Puja 2024 Greetings) भेजते हैं। आप भी इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने चाहने वालों को छठ पूजा की शुभकामना दे सकते हैं।
1. सूरज की हर पहली किरण से नव ऊर्जा का संचार हो,छठ मईया की कृपा से आपके हर सपने का विस्तार हो।
Happy Chhath Puja 20242. मिट्टी की सौंधी खुशबू में समर्पण की रवानी,
छठ की पूजा में बसी है हर दिल की कहानी।Happy Chhath Puja 20243. छठ का पर्व सबके लिए है खासआप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
बनी रहे छठी मैय की हमेशा कृपा।Happy Chhath Puja 20244. छठ के इस पर्व पर ढलते सूरज से मिले संतोष की कला।उगते सूरज से आपको और आपके परिवार को मिले नव दिशा।Happy Chhath Puja 2024
5. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली, छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली।आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।Happy Chhath Puja 2024
6. जल में झलकता आस्था का रंग,सूरज की रोशनी संग लेकर उमंग। छठी माई की ममता का असर,हर हृदय में बसा प्रेम का अम्बर।Happy Chhath Puja 20247. खरना का प्रसाद और आस्था की रीत,हर मन में बसा हो ममता का गीत।सूरज देव की किरणों का स्पर्श,छठ के पर्व का अद्भुत हर्ष।Happy Chhath Puja 20248. जलती हुए दीयों की लहर,हर मन में बसता माँ का अमर पहर।सूरज की किरणों का सौंधापन, छठ का पर्व हमें देता अपनापन।Happy Chhath Puja 20249. सूर्य की छवि जब पानी में टूटती है,माँ के आशीर्वाद से हर पीड़ा छूटती है।Happy Chhath Puja 2024
10. मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली।जिंदगी में आए खुशियों की बहार,शुभ हो आपको छठ का त्योहार।Happy Chhath Puja 2024यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, व्रत से पहले जानें इसके नियम अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
5. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली, छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली।आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।Happy Chhath Puja 2024
6. जल में झलकता आस्था का रंग,सूरज की रोशनी संग लेकर उमंग। छठी माई की ममता का असर,हर हृदय में बसा प्रेम का अम्बर।Happy Chhath Puja 20247. खरना का प्रसाद और आस्था की रीत,हर मन में बसा हो ममता का गीत।सूरज देव की किरणों का स्पर्श,छठ के पर्व का अद्भुत हर्ष।Happy Chhath Puja 20248. जलती हुए दीयों की लहर,हर मन में बसता माँ का अमर पहर।सूरज की किरणों का सौंधापन, छठ का पर्व हमें देता अपनापन।Happy Chhath Puja 20249. सूर्य की छवि जब पानी में टूटती है,माँ के आशीर्वाद से हर पीड़ा छूटती है।Happy Chhath Puja 2024
10. मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली।जिंदगी में आए खुशियों की बहार,शुभ हो आपको छठ का त्योहार।Happy Chhath Puja 2024यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, व्रत से पहले जानें इसके नियम अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।