Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें यह खास शुभकामना संदेश

Happy Ganesh Chaturthi 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर भगवान गणेश की उपासना करने से जीवन में सुख-समृधि की प्राप्ति होती है। बता दें कि हिन्दू धर्म में भगवान गणेश की उपासना प्रथम देवता के रूप में की जाती है। गणेश चतुर्थी पर अपने संगे-संबंधियों से खास शुभकामना संदेश साझा करें।

By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 01:33 PM (IST)
Hero Image
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश चतुर्थी पर जरूर भेजें ये शुभकामना संदेश।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: हिन्दू धर्म में प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर प्रथम देवता भगवान गणेश की उपासना का विधान है। मान्यता है कि इस दिन पर भगवान गणेश की उपासना करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और आर्थिक उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने संगे-संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।

1. गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

2. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी 2023 पर्व की बधाई !

3. गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्हीं ने तो संभाला है।

आपकी तरक्की और उन्नति हो।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

4. वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ..

गणेश चतुर्थी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !

5. पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,

लड्डू खा के जो मूषक सवारे

वो जो है गणेश देवा हमारे।

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

6. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंड महाकाया जो

अपने हर भक्त से प्यार है

Happy Ganesh Chaturthi !

7. एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार।

पांच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।

गणेश उत्सव पर्व की ढेरों शुभकामनाएं !