Happy Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: नवसंवत्सर 2080 होने जा रहा है शुरू, इन खास संदेशों से दें शुभकामनाएं
Happy Hindu Nav Varsh 2023 प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवसंवत्सर शुरू हो जाता है। इस वर्ष 22 मार्च 2023 बुधवार से विक्रम संवत 2080 प्रारंभ हो जाएगा जिसे हिन्दू नववर्ष के रूप में भी जाना जाता है।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Tue, 21 Mar 2023 01:48 PM (IST)
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क | Happy Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: आमतौर पर विश्वभर में 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हिन्दू ज्योतिष पद्धति के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। साथ ही इस विशेष दिन पर मां भगवती के उपासना के लिए समर्पित चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हो जाता है। बता दें कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरू होगा। इस दिन से नवसंवत्सर 2080 प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में नए साल का स्वागत करते हुए अपने सगे-संबंधियों को कुछ विशेष शुभकामना संदेश जरूर भेजें और नया साल मंगलमय रहे इसकी कामना करें।
हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर 2080 शुभकामना संदेश (Hindu Nav Varsh 2023 Wishes)
1- नए वर्ष का नया प्रभातबस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेराहर पल बस रोशन हो जाए
Happy Hindu New Year 2080!!
2- ऋतु से बदलता हिन्दू सालनये वर्ष की छाती मौसम में बहार,बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां...