Jitiya Vrat 2024 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपनों को भेजें जितिया व्रत की शुभकामनाएं, संतान का जीवन होगा खुशहाल
आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत किया जाता है। जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान जीमूतवाहन की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन संतान प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है। इस आर्टिकल में दिए गए जितिया व्रत (Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes) के संदेशों के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में जितिया व्रत विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं। साथ ही संतान की लंबी उम्र और उसकी मंगल कामना के लिए भगवान जीमूतवाहन की पूजा-अर्चना करती हैं। इस पर्व को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए जितिया व्रत (Jitiya Vrat 2024 Wishes) की अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Jivitputrika Whatsapp Status
लंबी आयु हो तुम्हारीपरिवार का बढ़ाओ हमेशा मान
मां ने तुम्हारी रखा है व्रतअपने कुल का तुम करो गुणगान
आपको जितिया पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएंसंतान को मिले लंबी उम्रबच्चों को मिले खुशियां अपारमुबारक हो आपको जितिया का पर्व
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: जितिया व्रती महिलाएं कब करेंगी पारण? मिथिला और काशी पंचाग से जानिए सही समयतुम सलामत रहो, ये है मां की अरदास,तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस, बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर,शर्मिंदा न करना किसी भी कीमत परदेश के आना काम, यही है मां का पैगामजितिया के त्योहार की आपको बहुत बधाई
आज जितिया का पावन दिन है आया,मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग,यही कामना करतीं मां हर वर्षजितिया के त्योहार की आपको बहुत बधाई
बच्चों को मिले सेहतसंतान को मिले लंबी उम्रबच्चों को मिले खुशियां अपारमुबारक हो आपको जितिया का पर्वजीवित्पुत्रिका पर्व को आपको और आपके परिवार को बधाई
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: क्यों किया जाता है जितिया व्रत? जानें नहाय खाय और पारण की सही डेट
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: जितिया व्रती महिलाएं कब करेंगी पारण? मिथिला और काशी पंचाग से जानिए सही समयतुम सलामत रहो, ये है मां की अरदास,तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस, बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर,शर्मिंदा न करना किसी भी कीमत परदेश के आना काम, यही है मां का पैगामजितिया के त्योहार की आपको बहुत बधाई
Jitiya 2024 Messages
अश्वत्थामा की गलती कोकृष्ण ने था सुधाराएक अभागी मां कोमिला था सहाराजीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामनाएंआज जितिया का पावन दिन है आया,मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग,यही कामना करतीं मां हर वर्षजितिया के त्योहार की आपको बहुत बधाई
Jivitputrika Quotes
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि.जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामनाएंबच्चों को मिले सेहतसंतान को मिले लंबी उम्रबच्चों को मिले खुशियां अपारमुबारक हो आपको जितिया का पर्वजीवित्पुत्रिका पर्व को आपको और आपके परिवार को बधाई
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: क्यों किया जाता है जितिया व्रत? जानें नहाय खाय और पारण की सही डेट