Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes: विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश
Happy Vishwakarma Puja 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर विश्वकर्मा भगवान की उपासना करने से जीवन में धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। बता दें कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में पूजा जाता है। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अपने संगे-संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sat, 16 Sep 2023 05:26 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes: हिन्दू धर्म में प्रत्येक कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर 2023, रविवार के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर सृष्टि के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की उपासना का विधान है। मान्यता है कि इस विशेष दिन पर भगवान विश्वकर्मा की उपासना करने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और आर्थिक उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अपने संगे-संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।
1. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
Happy Vishwakarma Puja 2023 !
2. जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,विज्ञानी कहे अंतर नाहि।आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे।