Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vishwakarma Puja 2024: इन सदेंशों के जरिए विश्वकर्मा पूजा की भेजें अपनों को शुभकामनाएं, मन होगा भक्तिमय

भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का वास्तुकार भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसे विश्वकर्मा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल में दिए गए विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2024 Wishes) के संदेशों के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं दें।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Mon, 16 Sep 2024 06:04 PM (IST)
Hero Image
Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। प्रत्येक वर्ष कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती का पर्व अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 16 और 17 सितंबर (Vishwakarma Puja 2024 Date) विश्वकर्मा जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है। धार्मिक मत है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की उपासना करने से जातक को व्यावसायिक क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होती है। इस पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए विश्‍वकर्मा जयंती (Vishwakarma Puja 2024 Quotes in Hindi) की अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Vishwakarma Puja 2024 Wishes in Hindi

निर्बल हैं तुम से बल मांगते,

करुणा के प्रयास से जल मांगते,

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,

आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2024: 2 शुभ योग में मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्राप्त होगा दोगुना फल

आप हो संसार के पालन करता,

हमारे हो तुम आप हरता,

हर पल नाम आपका जपते हम,

हर मुश्किल को दूर करते तुम

आपको विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं  


आप चाहो तो खंडहर को भी,

बना देते हो स्वर्ग सा महल,

अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,

आप को पूजे सब नर और नारी।

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं  


जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,

श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,

विज्ञानी कहे अंतर नाहि।

आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे।


भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं  


तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो

आपको विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं  


तुम हो सकल सृष्टि कर्ता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसें !

विश्वकर्मा जयंती की बधाई


भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

आपको विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं  

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2024: 16 या 17 सितंबर कब है विश्वकर्मा पूजा? जानें शुभ मुहूर्त और विधि