Hariyali Teej 2024 Wishes: हरियाली तीज पर अपनों को दें ढेरों शुभकामनाएं, भेजें प्यार भरे संदेश
हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती की कठोर तपस्या के बाद भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था। इस दिन महिलाएं व्रत करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कामना करती हैं। चलिए इस खास मौके पर पढ़ते हैं हरियाली तीज की शुभकामनाएं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज मनाई जाती है। यह पर्व महिलाओं के बीच ज्यादा प्रचलित है। इस साल हरियाली तीज का पर्व बुधवार, 07 अगस्त, 2024 के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को हरियाली तीज के प्यार भरे संदेश भेजकर इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं। चलिए पढ़ते हैं हरियाली तीज के शुभ संदेश।
हरियाली तीज का महत्व (Hariyali Teej Importance)
हरियाली तीज का पर्व मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान शिव ने पार्वती की कठोर तपस्या के बाद उन्हें स्वीकार किया था। इस दिन महिलाओं के बीच 16 श्रृंगार करने, हरे रंग के कपड़े पहनने और झूला झूलने का भी प्रचलन है।
हरियाली तीज के शुभकामना संदेश (Hariyali Teej 2024 Wishes)
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली,सावन जल्दी आयो रे,म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे…
झूम उठते हैं दिल सभी के,इसके गीतों के तराने से,जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क,बस झूलने के बहाने सेहरियाली तीज की बधाई… सावन लाया है तीज का त्योहार, बुला रही है आपको खुशियों की बहार।हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
मेरा मन झूम-झूम नाचे,गाए तीज के हरियाली गीत,आज पिया संग झूलेंगे,संग में मनाएंगे हरियाली तीज
शिव जी की कृपा होगीमिलेगा मां पार्वती का आशीर्वादजब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार,मुबारक हो आपको,हरियाली तीज का त्योहारहरियाली तीज की शुभकामनाएं…
जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर आता है नया जीवनहरियाली तीज भी आप सभी की जिंदगी मेंलेकर आए नई शुरुआत, नए अवसर, ढेरों खुशियां.हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल-लाल मेहंदी से रची हथेलियांहाथों में खनकती हरी-हरी चूड़ियां माथे पर सजी हरी-लाल बिंदियाआपके जीवन में ऐसे ही बना रहे प्यार.हरियाली तीज की हार्दिक बधाई !अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
झूम उठते हैं दिल सभी के,इसके गीतों के तराने से,जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क,बस झूलने के बहाने सेहरियाली तीज की बधाई… सावन लाया है तीज का त्योहार, बुला रही है आपको खुशियों की बहार।हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
मेरा मन झूम-झूम नाचे,गाए तीज के हरियाली गीत,आज पिया संग झूलेंगे,संग में मनाएंगे हरियाली तीज
शिव जी की कृपा होगीमिलेगा मां पार्वती का आशीर्वादजब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार,मुबारक हो आपको,हरियाली तीज का त्योहारहरियाली तीज की शुभकामनाएं…
जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर आता है नया जीवनहरियाली तीज भी आप सभी की जिंदगी मेंलेकर आए नई शुरुआत, नए अवसर, ढेरों खुशियां.हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल-लाल मेहंदी से रची हथेलियांहाथों में खनकती हरी-हरी चूड़ियां माथे पर सजी हरी-लाल बिंदियाआपके जीवन में ऐसे ही बना रहे प्यार.हरियाली तीज की हार्दिक बधाई !अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।