पहली बार कर रहीं हैं Hartalika Teej का व्रत, तो नई-नवेली दुल्हन को पता होनी चाहिए ये बातें
हरतालिका तीज पर भगवान शिव व माता पार्वती की रेत या मिट्टी की मूर्ति बनाई जाती है और उसकी पूजा की जाती है। ऐसे में यदि आप पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रखने जा रही हैं तो ऐसे में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि आपके व्रत में कोई विघ्न न आए। तो चलिए जानते हैं इस व्रत से जुड़े जरूरी नियम।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। माना जाता है कि इसी तिथि पर भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस तीज पर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है। सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के साथ इस व्रत करती हैं।
हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej Shubh Muhurat)
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारम्भ 05 सितम्बर, 2024 को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर हो रहा है। वहीं इस तिथि का समापन 06 सितम्बर, 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत शुक्रवार, 06 सितम्बर को किया जाएगा। इस दिन पूजा का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा -
प्रातःकाल हरितालिका पूजा मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 02 से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक
यह भी पढ़ें - Hartalika Teej 2024: कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज, कैसे है हरियाली तीज से अलग?