Move to Jagran APP

Lucky Feet: अगर आपके पैरों में भी हैं ऐसे निशान, तो आप हैं किस्मत के धनवान

Lucky Feet पैरों की बनावट या उनपर बने हुए निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में खास जानकारी देते हैं। ऐसे में आज हम इस खास विषय पर कुछ जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं जिनसे आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं।

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Sun, 15 Oct 2023 01:32 PM (IST)
Hero Image
Lucky Feet: अगर आपके पैरों में भी हैं ऐसे निशान
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Lucky Feet: ज्योतिष शास्त्र में हमारी जिंदगी से जुड़ी बातों के बारे में काफी कुछ कहा गया है, जिनमें से हस्तरेखा भी एक है। ऐसा माना जाता है कि पैरों (Lucky Feet) की बनावट या उनपर बने हुए निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में खास जानकारी देते हैं।

ऐसे में आज हम इस खास विषय पर कुछ जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Astro Tips: अगर टूट रहा है बार- बार आपका दिल, तो जल्द करें यह खास उपाय

तलवे पर निशान

अगर किसी के पैर के तलवे में धनुष, सूर्य, चंद्र ध्वजा, कलश, कमल, पंखा, शंख, गदा, मीन या फिर बाण बना हो, तो ऐसे लोग साक्षात मां लक्ष्मी के प्रतीक माने जाते हैं। इनके ऊपर धन की देवी की कृपा सदैव रहती है।

एक समान मुलायम अंगुलियां

अगर आपके पैरों की अंगुलियां दाहिनी ओर झुकी, मुलायम, या फिर एक समान हैं, तो ऐसे लोगों को किस्मत का धनवान माना जाता है। साथ ही ये बेहद ऐश्वर्यशाली होते हैं।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: नवरात्र पर अपने दोस्तों और परिवार को ऐसे दें शुभकामनाएं, मिलेगा मां आदिशक्ति का आशीर्वाद

जमीन को छूने वाले तलवे

अगर किसी स्त्री के पैर के तलवे चलते समय जमीन को छुते हैं, तो वे बेहद भाग्यशाली होती हैं, जिनसे इनकी शादी होती है उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है।

गुलाबी या लाल तलवे

यदि किसी व्यक्ति के पैर के तलवे बेहद गुलाबी या लाल होते हैं, तो ऐसे लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी कभी नहीं होती है। साथ ही इन्हें करियर में प्रमोशन बहुत जल्दी-जल्दी मिलता है।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'